featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: वर्षों पुरानी सीवर लाइन निर्माण की मांग हुई पूरी , 25 करोड़ का बजट हुआ स्वीकृत

Screenshot 340 अल्मोड़ा: वर्षों पुरानी सीवर लाइन निर्माण की मांग हुई पूरी , 25 करोड़ का बजट हुआ स्वीकृत

 

Nirmal अल्मोड़ा: वर्षों पुरानी सीवर लाइन निर्माण की मांग हुई पूरी , 25 करोड़ का बजट हुआ स्वीकृत   निर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा शहर के लोगों की वर्षों पुरानी सीवर लाइन निर्माण की मांग को राज्य सरकार नू पूरा कर दिया है। इसके लिए उन्होंने 25 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। जिसमें पहली 5 करोड़ की किस्त जारी कर दी है, और शीघ्र अल्मोड़ा शिवर लाइन का निर्माण कार्य संचालित होगा ।

Screenshot 340 अल्मोड़ा: वर्षों पुरानी सीवर लाइन निर्माण की मांग हुई पूरी , 25 करोड़ का बजट हुआ स्वीकृत

अल्मोड़ा के विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया कि,1996 में जब वह तत्कालीन उत्तर प्रदेश में वह विधायक रहे तब अल्मोड़ा में शिवर लाइन का निर्माणयोजना के तहत शहर के चार जोनों में यह योजना बनाई जानी थी ।

Screenshot 339 अल्मोड़ा: वर्षों पुरानी सीवर लाइन निर्माण की मांग हुई पूरी , 25 करोड़ का बजट हुआ स्वीकृत

मगर डेढ़ जोन तक यह योजना बन सकी। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार बनी वह कार्य नहीं कर पाई। लेकिन आज लोगों की समस्याओं को देखते सरकार ने इस योजना को मूर्त रूप दिया और बजट स्वीकृत किया है। जल्दी ही द्वितीय चरण का सीवर लाइन का निर्माण प्रारंभ होगा ।

 

Screenshot 338 अल्मोड़ा: वर्षों पुरानी सीवर लाइन निर्माण की मांग हुई पूरी , 25 करोड़ का बजट हुआ स्वीकृत

यह भी पढ़े 

 

11 साल की बच्ची एक दिन के लिए बनी जिला कलेक्टर, जानें पूरी कहानी

 

Related posts

बिहार गोपालगंज में 264 करोड़ की लागत से बना सत्तरघाट महासेतु ध्वस्त, तेजस्वी ने कसा नीतीश पर तंज

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों का धरना प्रदर्शन जारी

pratiyush chaubey

पूरा अप्रैल महीना है त्योहारों वाला, 13 से नवरात्र तो 25 से शुरू हो रहे लगन, जानिए हर डिटेल

Aditya Mishra