featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों का धरना प्रदर्शन जारी

pradarshan 2 अल्मोड़ा: 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों का धरना प्रदर्शन जारी

Nirmal Almora अल्मोड़ा: 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों का धरना प्रदर्शन जारीनिर्मल उप्रेती, संवाददाता

ग्राम प्रधानों को उनके अधिकारों से वंचित रखे जाने और पंचायतीराज एक्ट की अनदेखी से गुस्साएं अल्मोड़ा जिले के 300 से ज्यादा ग्राम प्रधानों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन अल्मोड़ा के मुख्य गेट पर धरना दिया।

सीडीओ कार्यालय में तालाबंदी

वहीं नारेबाजी करते हुए सीडीओ कार्यालय में तालाबंदी की। ग्राम प्रधानों ने कहा कि जब तक सांसद व विधायकों की भांति पंचायत निधि समेत लंबित मुद्दों का समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन खत्म नहीं किया जाएगा।

‘विकासभवन में डेरा डालो घेरा डालो’

पूर्व चेतावनी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के सभी 11 विकासखंडों के प्रधानों ने ‘विकासभवन में डेरा डालो घेरा डालो’ आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय कूच किया। जुलूस की शक्ल में पहुंचे प्रधान संगठनों ने राज्य सरकार के खिलाफ गुबार निकाला। शासन व प्रशासन पर ग्राम पंचायतों की अनदेखी का आरोप लगाया।

‘15वें वित्त में कटौती बंद हो’

उन्होंने कहा कि 15वें वित्त में कटौती बंद हो। 73वें संविधान संशोधन के प्रावधानों को लागू कर 29 अधिकार पंचायतों को सौंपे। प्रधानों का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये व 5000 रुपये भत्ता दिया जाए।

Related posts

चालान के मामलों में पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप, अधिकारियों ने किया इंकार

Trinath Mishra

नई सिविल एविएशन पॉलिसी को मंजूरी, जानिए क्या मिला तोहफा

bharatkhabar

FATE से बचना चाहता है पाक, सीज किए आतंकियों के बैंक अकाउंट्स

Pradeep sharma