featured दुनिया देश

FATE से बचना चाहता है पाक, सीज किए आतंकियों के बैंक अकाउंट्स

atanki FATE से बचना चाहता है पाक, सीज किए आतंकियों के बैंक अकाउंट्स

आतंकवाद की फैक्ट्री बनाने वाला देश कहे जाने वाले पाकिस्तान को अब चिंता सताने लग गई है इसलिए अब पाकिस्तान आतंकवाद की पोषाक को अपने उपर से हटाने की कोशिश कर रहा है। दरअसल पाकिस्तान ने आतंकवादी देशों की सूची में आने से बचने के लिए करीब 5 हजार संदिग्ध आतंकियों का खाका तैयार किया है और उनका बैंक अकाउंट सीज किया है। बैंक अकाउंट्स सीज करने के बाद पाकिस्तान ने करीब 30 लाख डॉलर की राशी को अपने कब्जे में लिया है। लेकिन पाकिस्तान के उपर अभी भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। पाकिस्तान को जून में होने वाली द फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स की बैठक में शर्मसार होने पड़ सकता है।

atanki FATE से बचना चाहता है पाक, सीज किए आतंकियों के बैंक अकाउंट्स

आपको बता दें कि द फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने जनवरी के अंत में पाकिस्तान को नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में पाकिस्तान को 3 महीने के वक्त में यह साबित करना था कि वह आतंकी संगठनों (जैश ए मोहम्मद, जमात उत दावा आदि) और उनके सहयोगियों को आर्थिक मदद देने से रोकने पर पाकिस्तान ने क्या कार्रवाई की है। जनवरी के अंत में हुए अधिवेशन में पाक ने 90 दिन का समय मांगा था जिसमें उसे काफी जद्दो जहत करनी पड़ी थी।

जनवरी के अंत में हुए अधिवेशन में पाकिस्तान ने आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। पाक का कहना था कि वह आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। पाकिस्तान का कहना है कि कार्रवाई का ही नतीजा है कि जमात उत दावा के आतंकी को उसी के घर में कैद किया गया है।

Related posts

JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज : एक रुपए में 30 दिन की वैलिडिटी, 100 MB डेटा कर सकेंगे इस्तेमाल

Rahul

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

bharatkhabar

चीन का मोह त्यागकर नोएडा में शिफ्ट किया कारोबार, सीएम योगी ने बताया मेक इन इंडिया का बड़ा उदाहरण

Shailendra Singh