Breaking News यूपी

कुशीनगर में तेज रफ्तार कार से हादसा, चार लोगों की मौत

आई एप से रुकेगी सड़क दुर्घटना, जानिये कैसे करेगा काम

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई। जहां तेज रफ्तार कार पुल से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

नेबुआ नौरंगिया का मामला

यहां से कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में हुआ। जहां शनिवार रात 9:30 बजे के करीब एक तेज रफ्तार कार पुलिस से टकरा गई। टक्कर के बाद कार पलट गई और इस हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक कार सवार घायल भी हो गया। घायल को तुरंत निकट के कोटवा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया गया। गंभीर हालत होने पर तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पलटने के बाद कार में लगी आग

सड़क हादसा इतना खतरनाक रहा कि पुल से टकराने के बाद कार पलट गई। इसके बाद उसमें से आग की लपटें निकलने लगी। स्थानीय लोगों ने मदद करने की भी कोशिश की, लेकिन हादसा काफी विकट था। तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई, इसके बाद पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायल को बाहर निकाला। सभी शवों को भी काफी मुश्किल से निकाला गया। कार सवार लोगों की पुलिस ने पहचान कर ली है।

Related posts

Income Tax Payers के लिए बड़ी खबर, 31 मार्च तक बढ़ी विवाद से विश्वास योजना

Pradeep Tiwari

शिवपाल यादव का बयान कहा, नेताजी का आर्शीवाद हमारे साथ

mahesh yadav

विवादों का विषय बना मंगलसूत्र और सिंदूर, धर्मगुरुओं का फतवा जारी

bharatkhabar