featured देश राज्य

CBI के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा की बहाली को लेकर आज कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली : सीबीआई विवाद के बीच अब राजनीतिक दल भी मौका पे चौका मारने की तलाश में हैं। साथ ही इसी मुद्दे पर सरकार को घेरने का मूड भी बना चुके हैं। छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को बहाल करने की मांग को लेकर कांग्रेस आज देशभर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी।

RAHUL GHANDHI CBI के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा की बहाली को लेकर आज कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि ‘आज (शुक्रवार) देशभर में सीबीआई के कार्यालयों के बाहर कांग्रेस पार्टी सीबीआई प्रमुख को हटाकर राफेल घोटाले में जांच को रोकने के प्रधानमंत्री के शर्मनाक प्रयास का विरोध करेगी। मैं सुबह 11 बजे दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन का नेतृत्व करूंगा।’ जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सीबीआई निदेशक वर्मा के खिलाफ आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पूरे प्रकरण पर देश से माफी मांगने की मांग करेगी।

गहलोत ने पत्र लिख कर किया धरना देने का आह्वान

वहीं कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने सभी कांग्रेस महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को पत्र लिखकर उनसे कहा है कि देशभर में सीबीआई कार्यालयों के बाहर भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दिया जाए।

सीबीआई विवाद: आलोक वर्मा की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

महासचिव  गहलोत ने अपने पत्र में कहा, ‘मोदी-शाह द्वय द्वारा सीबीआई निदेशक को अवैध, असंवैधानिक और गैरकानूनी तरीके से हटाने से भारत और उसकी प्रमुख जांच एजेंसी शर्मसार हुई है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ‘राफेल-ओ-फोबिया’ के शिकार हैं। राफेल घोटाले के इस डर से सीबीआई को ध्वस्त कर दिया गया है।

CBI के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर से चार संदिग्ध गिरफ्तार

इस मामले में सरकार की तरफ से एक बार सफाई आ चुकी है यह सफाई वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेस करके दी थी। हालॉकि सरकार ने इस मामले में अपना कोई हाथ नहीं बताते हुए पल्ला झाड लिया।

Related posts

UP: छात्राएं आईं नहीं, अफसरों ने खाने के नाम पर निकाले नौ करोड़, ऐसे हुआ खुलासा    

Shailendra Singh

चुनाव नजदीक है इसलिए बीजेपी राम मंदीर का मुद्दा उठा रही- प्रवीण तोगड़िया

rituraj

त्राल में मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद

shipra saxena