featured देश बिज़नेस राज्य

लगातार नौवें दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 25 पैसे तो डीजल 9 पैसे हुआ सस्ता

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देशभर में आज लगातार नौवें दिन पेट्रोल के दाम में गिरावट जारी रही. वहीं डीजल के दाम में भी आज मामूली कटौती देखी गई. तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर आज 25 पैसे तो डीजल पर 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोतरी का सिलसिला जारी, आज फिर तेल की कीमतों में हुई बढोतरी

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत

जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 80 रुपये 85 पैसे और डीजल 74 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 86 रुपये 33 पैसे और डीजल 78 रुपये 33 पैसे है.

नौ दिनों से घट रहे हैं दाम

पिछले नौ दिनों की बात करें तो पेट्रोल की कीमत में तेल कंपनियों ने एक रुपये 98 पैसे की कटौती की है. वहीं डीजल 96 पैसे सस्ता हुआ है. तेल की कीमतों में कटौती की बड़ी वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई कमी है. पिछले 21 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल का भाव करीब 11 डॉलर प्रति बैरल टूट चुका है और तेल बाजार विश्लेषक फिलहाल नरमी रहने की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के भाव में और कमी आ सकती है.

आपको बता दें कि पांच अक्टूबर को सरकार की तरफ से 1.5 रु प्रति लीटर दाम घटाये गए थे। जिसके बाद आम आदमी को थोडी राहत हुई, फिर लगभग सभी भाजपा शासित प्रदेशों ने भी अपने टैक्सों में कटौती करके 1 रुपये दाम घटाए थे। हालॉकि इस राहत के बाद एक बार फिर दाम में अच्छी तरह बढ़ोतरी हुई और सरकार द्वारा दी गई राहत के बराबर फिर से दाम ऊपर उठ गए। इन दिनों आम आदमी को थोडी बहुत राहत जरूर मिल रही है।

Related posts

राम-रहीम:अरबों की दौलत लेकिन जेल में बना माली मिलेंगे 40 रूपए रोज

piyush shukla

व्यावसायिक जहाज से टकराया अमेरिकी युद्धपोत, 7 क्रू सदस्य गायब

Pradeep sharma

उत्तराखंड: 24 घंटे में 6306 लोग हुए ठीक, सामने आए 2,146 संक्रमित, 81की मौत

pratiyush chaubey