featured देश राज्य

CBI के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर से चार संदिग्ध गिरफ्तार

नई दिल्ली: सीबीआई की अंदरूनी कलह के बाद हटाए गए निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर से आज चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों संदिग्धों पर वर्मा के घर के आसपास जासूसी करने का आरोप है. इन दोनों संदिग्धों को आलोक वर्मा के पीएसओ ने पकड़ा, इसके बाद दिल्ली पुलिस को बुलाया गया. फिलहाल दोनों संदिग्धों से पूछताछ जारी है. जानकारी के मुताबिक चार लोग एक गाड़ी में आए थे, इनमें दो को पकड़ लिया गया.

्िु्िु CBI के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर से चार संदिग्ध गिरफ्तार

कल ही छुट्टी पर भेजे गए वर्मा और अस्थाना

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में कल दिन भर हलचल मची रही. दोनों टॉप अफसरों के एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप के बाद सरकार एक्शन में आयी. आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया. ज्वाइंट डायरेक्टर एम नागेंद्र रॉव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर बनाया गया. छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ निदेशक आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

सरकार ने पूरे मामले पर क्या सफाई दी?

अरुण जेटली ने कहा कि सीबीआई देश की प्रीमियर जांच एजेंसी है. उसकी गरिमा बनी रहे यह जरूरी है. सीबीआई की संस्थागत गरिमा बनाए रखना और इस दिशा में कदम उठाना अनिवार्य है. राफेल डील की जांच की वजह से आलोक वर्मा की छुट्टी किये जाने के विपक्षी दलों के आरोपों को जेटली ने बकवास बताया.

उन्होंने कहा, ”क्या दो अधिकारी जो जांच का सामना कर रहे हैं वो ही अपनी जांच करवाएं? विपक्ष के आरोप बकवास हैं.” जेटली ने आगे कहा कि विपक्ष अगर किसी अधिकारी का समर्थन करता है तो उससे अधिकारी की छवि को भी नुकसान होगा. सीबीआई पर सवाल उठे तो इसका फायदा घोटालेबाजों को ही होगा.

Related posts

देश का पहला दिव्यांग स्टेडियम लखनऊ में, जानिए कब होगा लोकार्पण

Aditya Mishra

नीतीश लालू की दोस्ती में पड़ी दरारें, क्या टूट जाएगा बिहार में महागठबंधन

Pradeep sharma

जानिए: 48वें गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में क्या है यूपी की भूमिका

Rani Naqvi