featured दुनिया

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजे गए पैकेज में निकले विस्फोटक उपकरण

न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन के घर पर बम मिला है। अमेरिका खुफिया सेवा सीक्रेट सर्विस ने बताया कि क्लिंटन और बराक ओबामा को अवरोधित संदिग्ध पैकेज भेजे गए। वॉशिंगटन में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजे गए पैकेज संभावित विस्फोटक उपकरण के रूप में पहचाने गए हैं। हिलेरी क्लिंटन ओबामा के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री रही हैं। हिलेरी क्लिंटन 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार थीं। सीक्रेट सर्विस ने कहा कि उसने बुधवार को मैनहट्टन के वेस्टचेस्टर में क्लिंटन के पते पर एक पैकेज और वॉशिंगटन में ओबामा के निवास पर दूसरा पैकेज प्राप्त किया।

obama पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजे गए पैकेज में निकले विस्फोटक उपकरण

 

पैकेटों की तत्काल संभावित विस्फोटक उपकरण के रुप में पहचान कर ली गई

बयान में कहा गया, ‘नियमित डाक जांच प्रक्रिया के दौरान इन पैकेटों की तत्काल संभावित विस्फोटक उपकरण के रुप में पहचान कर ली गई और उपयुक्त तरीके से उनसे निपटा गया।’ ये पैकेट ओबामा या हिलेरी में से किसी ने नहीं लिए और न ही ऐसा कोई खतरा था कि ये पैकेट सीधे उन तक पहुंच पाते। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, एक विस्फोटक उपकरण एक तकनीशियन द्वारा पाया गया, जो बिल और हिलेरी के लिए मेल स्क्रीन करता है।

हिलेरी क्लिंटन के जैसे डिवाइस पाए गए थे

एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को अरबपति फिलान्थ्रोपिस्ट जॉर्ज सोरोस के घर भी बिल और हिलेरी क्लिंटन के जैसे डिवाइस पाए गए थे। सीएनएन का कहना है कि न्यूयॉर्क में उसके ब्यूरो को एक संदिग्ध पैकेज के कारण खाली कर दिया गया है। व्हाइट हाउस ने ओबामा, क्लिंटन और अन्य लोगों पर किए गए हमलों के प्रयास की निंदा की है और कहा है कि, ‘ये आतंकी कृत्य घृणा करने योग्य हैं।

Related posts

यूपी के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 6 दिन पहले ही हासिल किया लक्ष्य

Shailendra Singh

प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी प्रदेश सरकार : सीएम योगी

Rani Naqvi

किसानों ने सांसद सुनीता दुग्गल के आवास पर दिया धरना, CRPF और पुलिस कर्मियों से हुई धक्का-मुक्की

Rani Naqvi