featured यूपी राज्य

जानिए: 48वें गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में क्या है यूपी की भूमिका

goa 2 जानिए: 48वें गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में क्या है यूपी की भूमिका

लखनऊ। यूपी में फिल्मों की शूटिंग हो, बड़े डायरेक्टर और कलाकार आएं, फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में यूपी में निवेश हो, इसके लिए प्रदेश सरकार के अधिकारी गोवा में होने वाले 48वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में यूपी की मार्केटिंग करेंगे। सोमवार से गोवा में शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश सरकार के सूचना विभाग की एक टीम गोवा में है। इस टीम की अगुआई प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी कर रहे हैं। यह टीम देश-विदेश के फिल्म निर्देशकों और कलाकारों को यूपी में शूटिंग के लिए निमंत्रण देगी।

goa 2 जानिए: 48वें गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में क्या है यूपी की भूमिका

 

फिल्म फेस्टिवल में यूपी असोसिएट पार्टनर है

साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में निवेश के लिए देश और दुनिया से आए लोगों को आमंत्रित करेगी। इस फिल्म फेस्टिवल में यूपी असोसिएट पार्टनर भी है। यह पहला मौका है, जब यूपी सरकार अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में असोसिएट पार्टनर है। नौ दिवसीय फेस्टिवल में फिल्मों के प्रमोशन के लिए हुए काम के बारे में भी टीम बताएगी। सूचना विभाग की टीम फरवरी में होने वाली इन्वेस्टर समिट के लिए भी निवेशकों से बातचीत करेगी। प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी के मुताबिक प्रदेश सरकार की योजना लखनऊ में एक फिल्म इंस्टिट्यूट बनाने की है। साथ ही फिल्म सिटी का भी निर्माण किया जाना है।

नोएडा में भी कुछ इंस्टिट्यूट बनाना प्रस्तावित है

बता दें कि इसके अलावा नोएडा में भी कुछ इंस्टिट्यूट बनाना प्रस्तावित है। फेस्टिवल में निवेशकों को प्रदेश सरकार की इन योजनाओं और निवेश करने पर मिलने वाली छूट के बारे में भी बताया जाएगा। फिल्मों को प्रमोट करने के लिए यूपी सरकार अपनी पुरानी पॉलिसी में कुछ बदलाव भी करने जा रही है। इसके तहत शूटिंग करने पर ज्यादा छूट दी जाएगी। फिल्म शूटिंग के लिए जरूरी सहूलियत मसलन सुरक्षा, सिंगल विंडो सिस्टम से शूटिंग की परमिशन, लोकेशन मुहैया करवाने में भी प्रदेश सरकार मदद करेगी।

Related posts

हैदराबाद एनकाउंटर पर बॉलीवुड हस्तियों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

Trinath Mishra

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी को ‘डी कम्पनी’ से मिली धमकी

Rani Naqvi

जेएमआई विश्वविद्यालय सेमेस्टर की परीक्षा 9 जनवरी से शुरू

Trinath Mishra