featured मनोरंजन

नामचीन गायकों में शुमार अरजीत सिंह ने अपने ही गानों को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा

arijit singh नामचीन गायकों में शुमार अरजीत सिंह ने अपने ही गानों को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली। गायक अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे नामचीन गायकों में शुमार होते हैं। जो अपने मीठे सुर और शानदार गायिकी के लिए जाने जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं अरिजीत को अपने ही गाने पसंद नहीं आते। जीहां अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘सा’ के प्रमोशन के लिए गोवा में पहुंचे अरिजीत ने कहा है कि वह अपने गाने सुनकर डर जाते हैं। गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 49वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर जब होस्ट अमित साध ने अरिजीत से पूछा कि क्या वह अपने गाने सुनते हैं? इस पर अरिजीत ने कहा, ‘मुझे अपने गाने सुनकर डर लगता है। अरिजीत ने आगे ये भी कहा कि मेरी पत्नी भी मेरे गाने नहीं सुनती। अरिजीत सिंह गुलाम अली, जगजीत सिंह, मेहंदी हसन को सुनना पसंद करते हैं।

arijit singh नामचीन गायकों में शुमार अरजीत सिंह ने अपने ही गानों को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा

बता दें कि बॉलीवुड में अरिजीत का पहला गाना 2011 में आई फिल्म ‘मर्डर 2’ का ‘फिर मोहब्बत करने चला है तू…’ था। इस गाने के रिलीज ने अरिजीत को रातों-रात स्टार बना दिया था। हालांकि अरिजीत ने ये गाना 2009 में गाया था लेकिन ये उस वक्त रिलीज नहीं हो सका। अरिजीत ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से 20 जनवरी 2014 को पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में दूसरी शादी की थी। अरिजीत इससे पहले एक रियलिटी शो में ही उनकी को-कंटेस्टेंट के साथ शादी कर चुके थे।

वहीं उनकी पत्नी की पहले से एक बेटी भी है। पहली शादी को लेकर कहा जाता है अरिजीत की पहली शादी जल्दबाजी के फैसले के कारण हुई थी इसलिए रिश्ता देर तक नहीं टिक सका। बता दें कि गोवा में हो रहे IFFI के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

Related posts

गेमिंग डेवलपिंग में बनाएं करियर, कमाएं लाखों-पढ़ें कोर्स की पूरी डिटेल्स

pratiyush chaubey

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Rahul srivastava

दर्शकों ने ‘वार’ को लेकर व्यक्त की मिली जुली प्रतिक्रिया: ये रहा फाइनल रियेक्शन

Trinath Mishra