Breaking News featured देश

त्राल में मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद

JAWAN त्राल में मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए है वहीं इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत जबकि सेना के दो जवान सहित सीआरपीएफ के एक कॉन्सटेबल के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि शहीद होने वाले पुलिसकर्मी का नाम मंजूर अहमद है।

JAWAN त्राल में मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद

मिली जानकारी के अनुसार मारे गए तीनों आतंकी बुरहान वानी क्षेत्र के रहने वाले थे। सेना का शक है कि बुरहान के दाहिने हाथ और हिज्बुल के टॉप कमांडर सब्जार अहमद सहित दो से तीन आतंकी अब तक यहीं छिपे हुए है जिसके चलते सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और मुठभेड़ अब भी जारी है।

खबरों की मानें तो सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के चलते सुरक्षा बलों ने मकान का आधा हिस्सा गिर चुका है। इस बीच आतंकियों की मदद के लिए शरारती तत्वों ने पथराव शुरु कर दिया जिस वजह से भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को बल का इस्तेमाल करना पड़ा। इल झड़प में सीआरपीएफ और पुलिस के सात जवान सहित करीब 25 लोग जख्मी हो गए हैं। इस घटना के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है और मोबाइल सेवा को ठप कर दिया है।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया डैश बोर्ड का विमोचन, उत्तराखंड की उन्नति के लिए चलाए जा रहे ये विभिन्न अभियान

Trinath Mishra

श्रीलंका बम्ब विस्फोट में भारतीय मृतकों के शव भारत को सौंपे

bharatkhabar

अकाल तख्त एक्सप्रेस में संदिग्ध सामान की सूचना पर मचा हड़कम्प

piyush shukla