Breaking News featured Uncategorized दुनिया देश

श्रीलंका बम्ब विस्फोट में भारतीय मृतकों के शव भारत को सौंपे

shrilanka श्रीलंका बम्ब विस्फोट में भारतीय मृतकों के शव भारत को सौंपे

एजेंसी कोलंबो। श्रीलंका ने रविवार को हुये बम धमाकों में मारे गए दस भारतीयों में से नौ के अवशेष भारत भेज दिये हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इन हमलों की वजह से मृतकों की संख्या बढ़कर 359 हो गई है। इनमें 10 भारतीय थे।
भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर इन भारतीयों के अवशेष वापस भेजे जाने का ब्यौरा दिया है। इनमें एसआर नागराज, एच शिवकुमार, केजी हनुमंतरीयप्पा, केएम लक्ष्मीनारायण, एम रंगप्पा, वी. तुलसी राम, ए. मारेगौड़ा, एच. पुत्ताराजू और आर. लक्ष्मण गौड़ा शामिल हैं। इन नौ भारतीयों के अवशेषों को चार अलग अलग विमानों से भेजा जा गया और ये विमान बेंगलुरू और हैदराबाद पहुंचे। पुलिस प्रवक्ता रूआन गुणाशेखरा ने बताया कि हमलों के सिलसिले में 60 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घटना में 500 से अधिक घायल हुये हैं। इस हमले में मारे गए कम से कम 34 विदेशी नागरिकों की पहचान की जा चुकी है। इनमें दस भारतीयों के अलावा तीन डेनमार्क से और जापान, नीदरलैंड, पुर्तगाल, बांग्लादेश, स्पेन के एक-एक नागरिक थे। चीन, सऊदी अरब, तुर्की के दो-दो नागरिकों के अलावा ब्रिटेन के छह नागरिक भी मृतकों में शामिल थे। इनके अलावा 14 अन्य विदेशियों का पता नहीं चल सका है।

घटना में घायल 16 विदेशियों का कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने ली है। रविवार को गिरजाघरों और महंगे होटलों में सात आत्मघाती हमलावरों ने इन सिलसिलेवार धमाकों को अंजाम दिया गया था।

Related posts

UP के 16 शहरों में वायु प्रदूषण पर जल्द लगेगी लगाम, जानिए कैसे

Aditya Mishra

हार्दिक पटेल ने बीजेपी की जीत के लिए ईवीएम को ठहराया जिम्मेदार

Breaking News

पति की लंबी उम्र के लिए ऐसे करें कजरी तीज पर पूजा, मिलेगा लाभ

mohini kushwaha