featured देश राज्य

सरकार ने राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा, नागेश्वर को दी गई जिम्मेदारी

नई दिल्ली : सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं सीबीआई के दोनों निदेशकों आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है। दोनो अधिकारी एक दूसरे के ऊपर रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे है।

राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा
राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा

सरकार ने नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक नियुक्त किया

साथ ही सरकार ने नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक नियुक्त किया है। आपको बता दें कि नागेश्वर राव अभी सीबीआई में संयुक्त निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे। राव 1986 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और वो तेलंगाना के वारंगल जिले के रहने वाले हैं।

राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सरकार ने आलोक वर्मा की जगह नागेश्वर राव की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई दफ्तर में भी छापेमारी की गई है और 10वें और 11वें फ्लोर को सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि सीबीआई ने अपने ही विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

आलोक वर्मा पर भी रिश्वत लेने का आरोप

राकेश अस्थाना पर एक कारोबारी सतीष बाबू सना से रिश्वत लेने का आरोप है। यह मामला मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़ा हुआ है। वहीं, अस्थाना ने भी पलटवार करते हुए सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा पर भी रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

दोनो अधिकारी एक-दूसरे पर लगा रहे हैं आरोप

उन्होंने आलोक वर्मा के खिलाफ रिश्वत लेने से संबंधित शिकायत कैबिनेट सचिव को भेज दिया है। बता दें कि सीबीआई के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो शीर्ष अधिकारी ही एक-दूसरे के खिलाफ रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप,मद्रास हाईकोर्ट ने दिया CBI जांच के आदेश

वहीं इस मामले में सीबीआई एजेंसी ने डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने उनके घर पर छापा मारकर 8 मोबाइल फोन और 1 आईपैड जब्त किया है। साथ ही मोइन कुरैशी मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें- CBI घूसखोरी कांड: डीएसपी देवेंद्र कुमार की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी आज

वहीं, डीएसपी देवेंद्र कुमार ने इस रिश्वतखोरी मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में 29 अक्तूबर को सुनवाई होगी।

Related posts

आरोपों से घिरने के बाद मीडिया के सामने आए तेजस्वी यादव, बीजेपी पर किया वार

Pradeep sharma

कपड़े और जूते का शौक रखने वालें लोगों को ये ख़बर दे सकती है झटका, जानें जीएसटी काउंसिल का फैसला

Kalpana Chauhan

सीएम तीरथ ने किया 100 बेड के चिकित्सालय का लोकार्पण

pratiyush chaubey