हेल्थ

इस बर्तन में पानी पीनें से रहेगें स्वस्थ…

Untitled 36 इस बर्तन में पानी पीनें से रहेगें स्वस्थ...

हेल्थ डेस्क। तांम्बे के बर्तन से पानी पीने पर आपके लीवर के लिए और आम तौर पर आपकी सेहत और शक्ति-स्फूर्ति के लिए उत्तम होता है। अगर पानी बड़ी तेजी के साथ पंप हो कर अनगिनत मोड़ों के चक्कर लगाकर लोहे या प्लास्टिक की पाइप के सहारे आपके घर तक पहुंचता है तो इन सब मोड़ों से रगड़ाते-टकराते गुजरने के कारण उसमें काफ़ी दोष आ जाता है। लेकिन पानी में याद्दाश्त के साथ-साथ अपने मूल रूप में वापस पहुंच पाने की शक्ति भी होती है। अगर आप नल के इस पानी को एक घंटे तक बिना हिलाये-डुलाये रख देते हैं तो दोष अपने-आप खत्म हो जाता है।

Untitled 36 इस बर्तन में पानी पीनें से रहेगें स्वस्थ...

तांबे के बैक्टीरिया-नाशक गुणों में मेडिकल साईंस बड़ी गहरी रुचि ले रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कई प्रयोग हुए हैं और वैज्ञानिकों ने यह मालूम किया है कि पानी की अपनी याददाश्त होती है – यह हर उस चीज को याद रखता है जिसको यह छूता है। पानी की अपनी स्मरण-शक्ति होने के कारण हम इस बात पर ध्यान देते हैं कि उसको कैसे बर्तन में रखें।

पहले सही तरह का खाना खाने की आदत डालें, तब उपवास की सोचें। अगर खाने की अपनी इच्छा को आप जबर्दस्ती रोकने की कोशिश करेंगे तो यह आपके शरीर को हानि पहुंचाएगा। अगर आप पानी को रात भर या कम-से-कम चार घंटे तक तांबे के बर्तन में रखें तो यह तांबे के कुछ गुण अपने में समा लेता है।

Related posts

चौकीदार के डंडा से डर रहे हैं मोदी की बायोपिक का विरोध करने वाले: विवेक ओबेरॉय

bharatkhabar

कोरोना से बचना है तो खूब पिएं चाय, जानिए कोरोना में चाय कैसे करती है काम?

Mamta Gautam

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर चाहिए चमक और खूबसूरती तो अपनाएं ये तरीके

Rahul