हेल्थ

इस बर्तन में पानी पीनें से रहेगें स्वस्थ…

Untitled 36 इस बर्तन में पानी पीनें से रहेगें स्वस्थ...

हेल्थ डेस्क। तांम्बे के बर्तन से पानी पीने पर आपके लीवर के लिए और आम तौर पर आपकी सेहत और शक्ति-स्फूर्ति के लिए उत्तम होता है। अगर पानी बड़ी तेजी के साथ पंप हो कर अनगिनत मोड़ों के चक्कर लगाकर लोहे या प्लास्टिक की पाइप के सहारे आपके घर तक पहुंचता है तो इन सब मोड़ों से रगड़ाते-टकराते गुजरने के कारण उसमें काफ़ी दोष आ जाता है। लेकिन पानी में याद्दाश्त के साथ-साथ अपने मूल रूप में वापस पहुंच पाने की शक्ति भी होती है। अगर आप नल के इस पानी को एक घंटे तक बिना हिलाये-डुलाये रख देते हैं तो दोष अपने-आप खत्म हो जाता है।

Untitled 36 इस बर्तन में पानी पीनें से रहेगें स्वस्थ...

तांबे के बैक्टीरिया-नाशक गुणों में मेडिकल साईंस बड़ी गहरी रुचि ले रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कई प्रयोग हुए हैं और वैज्ञानिकों ने यह मालूम किया है कि पानी की अपनी याददाश्त होती है – यह हर उस चीज को याद रखता है जिसको यह छूता है। पानी की अपनी स्मरण-शक्ति होने के कारण हम इस बात पर ध्यान देते हैं कि उसको कैसे बर्तन में रखें।

पहले सही तरह का खाना खाने की आदत डालें, तब उपवास की सोचें। अगर खाने की अपनी इच्छा को आप जबर्दस्ती रोकने की कोशिश करेंगे तो यह आपके शरीर को हानि पहुंचाएगा। अगर आप पानी को रात भर या कम-से-कम चार घंटे तक तांबे के बर्तन में रखें तो यह तांबे के कुछ गुण अपने में समा लेता है।

Related posts

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में मिले 107 नए कोरोना केस, शून्य मौत

Rahul

Omicron BA.2 नया खतरा: अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने WHO से कहा बीए.2 को ख़तरनाक वायरस करें घोषित

Rahul

बालों के झड़ने की समस्या से पाने चाहते हैं निजात तो पढ़ें ये खबर

piyush shukla