featured यूपी

बुलंदशहरः ट्विटर की उलटी गिनती शुरू, नक्शे के विवाद पर क्राइम ब्रांच करेगी जांच

बुलंदशहरः ट्विटर की उलटी गिनती शुरू, नक्शे के विवाद पर क्राइम ब्रांच करेगी जांच

बुलंदशहरः ट्विटर इंडिया की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं। एमडी मनीष माहेश्वरी और इंडिया हेड अमृत त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। बुलंदशहर के खुर्जी कोतवाली में दर्ज हुई FIR की विवेचना अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।

ट्विटर को जारी किया जायेगा नोटिस

बता दें कि ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर भारत के नक्शे से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश दिखाया था। इसी मामले में ट्विटर इंडिया के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ खुर्जा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। एसएसपी ने कहा कि जल्द ही ट्विटर को नोटिस जारी किया जायेगा।

इस मामले में बुलंदशहर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का फैसला लिया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।

मांगा जायेगा स्पष्टीकरण

बुलंदशहर एसएसपी ने कहा कि ट्विटर के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल अभी ट्विटर को नोटिस जारी कर नक्से से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को न शामिल करने पर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा।

Related posts

शूटिंग के फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन रहा उत्तराखण्ड, पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा राज्य – धामी

Nitin Gupta

उप मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया

Rani Naqvi

जिग्नेश का युवाओं से विवादित आह्वान, पीएम की रैली में जाकर उछालों कुर्सी

lucknow bureua