featured यूपी

बुलंदशहरः ट्विटर की उलटी गिनती शुरू, नक्शे के विवाद पर क्राइम ब्रांच करेगी जांच

बुलंदशहरः ट्विटर की उलटी गिनती शुरू, नक्शे के विवाद पर क्राइम ब्रांच करेगी जांच

बुलंदशहरः ट्विटर इंडिया की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं। एमडी मनीष माहेश्वरी और इंडिया हेड अमृत त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। बुलंदशहर के खुर्जी कोतवाली में दर्ज हुई FIR की विवेचना अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।

ट्विटर को जारी किया जायेगा नोटिस

बता दें कि ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर भारत के नक्शे से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश दिखाया था। इसी मामले में ट्विटर इंडिया के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ खुर्जा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। एसएसपी ने कहा कि जल्द ही ट्विटर को नोटिस जारी किया जायेगा।

इस मामले में बुलंदशहर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का फैसला लिया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।

मांगा जायेगा स्पष्टीकरण

बुलंदशहर एसएसपी ने कहा कि ट्विटर के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल अभी ट्विटर को नोटिस जारी कर नक्से से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को न शामिल करने पर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा।

Related posts

जयशंकर ने किया चीन का दौरा, एनएसजी सदस्यता के लिए मांगा समर्थन

bharatkhabar

उत्तराखंड में कोरोना को हराएगा ‘AAP का डॉक्टर’

Nitin Gupta

बंगाल:महादेव दर्शन कर ममता बनर्जी ने भरा नामांकन, नंदीग्राम से लड़ेंगी चुनाव

Sachin Mishra