featured उत्तराखंड

शूटिंग के फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन रहा उत्तराखण्ड, पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा राज्य – धामी

WhatsApp Image 2022 10 20 at 2.02.48 PM शूटिंग के फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन रहा उत्तराखण्ड, पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा राज्य - धामी

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम उत्साहित है कि दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं के लिए उत्तराखण्ड पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है।

यह भी पढ़े

अयोध्या : दीपोत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी, 15 लाख दीपक जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

 

फिल्म निर्माताओं हेतु अनुुकूल माहौल के तैयार करने के कारण राज्य को हर साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है। प्रत्येक वर्ष राज्य में 150 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो रही है। उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य,  फिल्म शूटिंग हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी, शूटिंग हेतु बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, इज ऑफ फिल्मिंग, उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद द्वारा दी जारी सुविधाएं राज्य को फिल्म निर्माताओं की पहली पसन्द बना रही है।

 

WhatsApp Image 2022 10 20 at 2.02.48 PM 1 शूटिंग के फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन रहा उत्तराखण्ड, पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा राज्य - धामी WhatsApp Image 2022 10 20 at 2.02.48 PM शूटिंग के फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन रहा उत्तराखण्ड, पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा राज्य - धामी

गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में फिल्म निर्माता सत्यजीत मिश्रा की फिल्म ‘‘जान अभी बाकी है’’ के मोशन पोस्टर के विमोचन के अवसर पर फिल्म की टीम को शुभकामनाएँ देते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फिल्म निर्माताओं से अनुरोध है कि वे अपनी  फिल्मों में उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ ही राज्य की अनूठी लोक संस्कृति व परम्पराओं के फिल्मांकन को भी प्राथमिकता दें। फिल्म निर्माता उत्तराखण्ड में शूटिंग के दौरान अधिक से अधिक स्थानीय प्रतिभाओं, फिल्म टेक्नीश्यन व युवाओं को अवसर दें। उत्तराखण्ड में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आशा है कि राज्य में फिल्म उद्योग के अधिक से अधिक विस्तार से स्थानीय प्रतिभाओं के लिए भी अवसर के नए द्वार खुलेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम फिल्म नीति का और भी अधिक आकर्षक बनाने पर कार्य कर रहे हैं, ताकि राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित किया जा सके। राज्य में फिल्म शूटिंग निःशुल्क कर दी गई है। फिल्म पॉलिसी में 1.5 करोड़ रूपये की सब्सिडी की व्यवस्था कर दी गई है।

WhatsApp Image 2022 10 20 at 2.02.49 PM 2 शूटिंग के फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन रहा उत्तराखण्ड, पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा राज्य - धामी WhatsApp Image 2022 10 20 at 2.02.49 PM शूटिंग के फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन रहा उत्तराखण्ड, पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा राज्य - धामी

गौरतलब है कि आइजेएम प्रोडक्शन प्रा. लिमिटेड के बैनर तले बनी निर्देशक सत्यजीत मिश्रा की फिल्म ‘‘जान अभी बाकी है’’ की 95 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड के भीमताल, नौकुचियाताल, काठगोदाम, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, काशीपुर, बाजपुर में की गई है। फिल्म में काम कर रहे अभिनेता प्रांजल भी रूद्रपुर के निवासी है। फिल्म में अन्य कलाकार ब्रिजेन्द्र काला, स्वपनिल, राजेश जैस, रेशम टिपनिस है। फिल्म में लोकप्रिय संगीतकार अरजीत सिंह, जुबीन नौटियाल में संगीत दिया है। फिल्म में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध झोड़ा चांचरी और हिलजात्रा का भी फिल्मांकन किया गया है। इस अवसर पर वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री कैलाश गहतोड़ी भी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2022 10 20 at 2.02.49 PM 1 शूटिंग के फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन रहा उत्तराखण्ड, पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा राज्य - धामी

Related posts

भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली गर्तांगली का होगा पुनरुद्धार

kumari ashu

योग सिखाने को लेकर मुस्लिम लड़की के खिलाफ फतवा, लड़की बोली योग सिखाउंगी

Breaking News

UP News:  बांके बिहारी मन्दिर का आईजी नचिकेता झा ने किया निरीक्षण

Rahul