featured बिहार

बिहार: 24 घंटे में आए 12,359 नए मामले, 77 लोगों की मौत

COVID-19

कोरोना से स्थिति दिन ब दिन गंभीर होती जा रही है। वहीं बिहार में भी कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 12,359 मामले सामने आए, जबकि 77 लोगों की मौत हो गई। ताजा आकंड़ों के मुताबिक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख के करीब हो गई है। वहीं रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 24 घंटे में 101428 लोगों के सैंपल की जांच की गयी। वहीं कल 77 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई, जो अबतक सबसे अधिक आंकड़ा है।

पटना में 2479 मामले आए

जारी आंकड़ों के मुताबिक पटना में सबसे ज्यादा 2479 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 447, सारण में 520, औरंगाबाद में 676, मुंगेर में 391, अररिया में 141, भोजपुर में 223, बक्सर में 163, मधुबनी में 141, रोहतास में 252, भागलपुर में 695, गया में 745, बेगूसराय में 509, समस्तीपुर में 222, पूर्णिया में 352, नालंदा में 514, जहानाबाद में 267, सहरसा में 270, सीवान में 256 और वैशाली में 239 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

15 मई तक सख्ती

वहीं राज्य में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं। साथ ही किसी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं होगी। सिनेमा हॉल, पार्क को भी 15 मई तक बंद रखने के आदेश हैं। और सरकारी कार्यालयों को 5 बजे बंद कर दिया जाएगा। राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी है। साथ ही शादी कार्यक्रम में सिर्फ 100 लोगों की अनुमति दी गई है।

Related posts

काला नमक चावल महोत्सव की सिद्धार्थनगर में शुरुआत, तीन दिवसीय कार्यक्रम से बड़ी उम्मीदें

Aditya Mishra

हम सत्ता में होते तो बुरहान वानी को जिंदा रखकर उससे बात करते: कांग्रेस

Srishti vishwakarma

‘धड़क’ फिल्म का ट्रेलर दर्शको को आया पसंद, खुश हुए जाह्नवी-ईशान

mohini kushwaha