featured बिहार

बिहार: 24 घंटे में आए 12,359 नए मामले, 77 लोगों की मौत

COVID-19

कोरोना से स्थिति दिन ब दिन गंभीर होती जा रही है। वहीं बिहार में भी कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 12,359 मामले सामने आए, जबकि 77 लोगों की मौत हो गई। ताजा आकंड़ों के मुताबिक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख के करीब हो गई है। वहीं रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 24 घंटे में 101428 लोगों के सैंपल की जांच की गयी। वहीं कल 77 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई, जो अबतक सबसे अधिक आंकड़ा है।

पटना में 2479 मामले आए

जारी आंकड़ों के मुताबिक पटना में सबसे ज्यादा 2479 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 447, सारण में 520, औरंगाबाद में 676, मुंगेर में 391, अररिया में 141, भोजपुर में 223, बक्सर में 163, मधुबनी में 141, रोहतास में 252, भागलपुर में 695, गया में 745, बेगूसराय में 509, समस्तीपुर में 222, पूर्णिया में 352, नालंदा में 514, जहानाबाद में 267, सहरसा में 270, सीवान में 256 और वैशाली में 239 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

15 मई तक सख्ती

वहीं राज्य में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं। साथ ही किसी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं होगी। सिनेमा हॉल, पार्क को भी 15 मई तक बंद रखने के आदेश हैं। और सरकारी कार्यालयों को 5 बजे बंद कर दिया जाएगा। राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी है। साथ ही शादी कार्यक्रम में सिर्फ 100 लोगों की अनुमति दी गई है।

Related posts

नए नवेले विधायकों की योगी ने ली क्लास, बोले बिना किसी दवाब के करें काम

shipra saxena

बयान पर शरद यादव ने दी सफाई, कहा निकाला गया गलत मतलब

shipra saxena

Corona के आफ्टर इफेक्ट: सुबह-शाम सता रहा एक ही डर, पड़ोसी चला गया, अब आएगा मेरा नंबर

Pradeep Tiwari