featured देश

हम सत्ता में होते तो बुरहान वानी को जिंदा रखकर उससे बात करते: कांग्रेस

Yogi 30 हम सत्ता में होते तो बुरहान वानी को जिंदा रखकर उससे बात करते: कांग्रेस

जम्मू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर सैफुद्दीन सोज ने कहा है कि कांग्रेस नेता ने कहा है कि अगर वो और उनकी पार्टी सत्ता में रहती तो वो बुरहान वानी को जिंदा रखते। पाक परस्त आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के पिछले साल आठ जुलाई को मारे गए आतंकवादी कमांडर बुरहान वानी को लेकर जारी इस बयान से ऐसा लगता है कि अपनी बरसी से ठीक पहले हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी एक बार फिर चर्चा में आता दिख रहा है।

Yogi 30 हम सत्ता में होते तो बुरहान वानी को जिंदा रखकर उससे बात करते: कांग्रेस

इसके साथ ही सैफुद्दीन ने यह भी कहा है कि अगर मैं पावर में होता तो बुरहान वानी को मरने नहीं देता। मैं उससे बात करता। सैफुद्दीन सोज़ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने कहा है कि सरकार घाटी में शांति स्थापित करेगी और हम आतंकियों का खात्मा करेंगे।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने इस मामले में अपनी राय देते हुए कहा कि जो लोग आतंकियों को नेता कह रहे हैं क्या वो उनका महिमा मंडन नहीं कर रहे हैं? आतंकियों से वैसे ही निपटा जाना चाहिए जैसे उनसे निपटना चाहिए।

वहीं, आतंकी बुरहान वानी की बरसी को ध्यान में रखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि नेकां और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के समय आतंकवादी बुरहान वानी के साथ किसी ने कोई बातचीत करने का प्रयास नहीं किया।

Related posts

बिहार की राजनीति गरमाई, ट्विटर पर जारी शीत युद्ध, तेजस्वी भी मैदान में उतरे

Breaking News

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष शैलजा बोलीं, जनता के मुद्दों से भटक रही भाजपा

bharatkhabar

मनोज तिवारी, विजय गोयल मोदी कैबिनेट रह गए वंचित, जानें क्या थी वजह

bharatkhabar