featured यूपी

यूपी में अब एक मई तक नहीं बनेंगे डीएल, ध्‍यान से पढ़िए पूरी खबर  

यूपी में अब एक मई तक नहीं बनेंगे डीएल, ध्‍यान से पढ़िए पूरी खबर  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्‍या दिनों-दिन परेशानियों का सबब बनती जा रही है। यह संक्रमण प्रदेश के परिवहन कार्यालयों में भी फैल रहा है।

आरटीओ कार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होता देख परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी आरटीओ और सहायक संभागीय परिवहन कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस के कामकाज पर रोक लगा दी है। यह रोक 23 अप्रैल से एक मई तक रहेगी।

परिवहन आयुक्‍त ने जारी किए निर्देश

इस दौरान राज्‍य के सभी आरटीओ कार्यालयों में किसी भी तरह के डीएल जारी नहीं किए जाएंगे। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने इस संबंध में प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालयों को निर्देश भेज दिए हैं।

हालांकि, जिन आवेदकों ने भी 23 अप्रैल से एक मई तक के बीच का स्लॉट लर्नर लाइसेंस, स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस, रिन्यूअल (नवीनीकरण), एड्रेस चेंज (पता परिवर्तन) आदि संबंधित काम के लिए बुक कराया है, उनका स्‍लॉट आगे बढ़ा दिया जाएगा। फिर 15 मई के बाद टाइम स्लॉट रीशेड्यूल किए जाएंगे।

डीएल धारकों की वैधता बढ़ी

इसके बाद डीएल आवेदकों को मैसेज करके अलग-अलग तारीखों पर बुलाया जाएगा। साथ ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सभी डीएल धारकों की वैधता 30 जून, 2021 तक बढ़ा दी है। बता दें कि, लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ और एआरटीओ ऑफिस से प्रतिनदिन 1000 से ज्‍यादा लाइसेंस जारी होते हैं।

Related posts

हमीरपुरः दो सौ रुपए के लिए सब्जी विक्रेता को मारा चाकू, अब आरोपी ही करवा रहा है इलाज

Shailendra Singh

कांग्रेस ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप कहा, सरकारी खर्चे पर बीजेपी के लिए प्रचार करते हैं पीएम मोदी

Ankit Tripathi

नोटबंदी पर संसद में हंगामा, विपक्ष ने सरकार को घेरा

Rahul srivastava