featured देश यूपी राज्य

कांग्रेस ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप कहा, सरकारी खर्चे पर बीजेपी के लिए प्रचार करते हैं पीएम मोदी

बाड़ सागर नहर परियोजना कांग्रेस ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप कहा, सरकारी खर्चे पर बीजेपी के लिए प्रचार करते हैं पीएम मोदी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकारी खर्चे पर बीजेपी के लिए प्रचार प्रसार करते हैं। साथ ही कांग्रेस ने पीएम मोदी के ताजा यूपी दौरे को कम हो रहे योगी सरकार के इकबाल पर संतुलन बनाने की कोशिश बताया है।

पीएम नरेन्द्र मोदी
पीएम नरेन्द्र मोदी

 

मोदी देश में दो दौरों के लिए जाने जाते हैं

यूपी कांग्रेस कमेटी ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में दो दौरों के लिए जाने जाते हैं एक विदेश दौरा दूसरा चुनावी दौरा। जबसे मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तभी से पूरे देश में सिर्फ बीजेपी के प्रचार-प्रसार के लिए जाते हैं। राज्यों की मूलभूत समस्याओं से इन्हें कोई मतलब नहीं रहता और सरकारी खर्चे पर बीजेपी के लिए प्रचार प्रसार करते हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान कहा, ‘मैंने ‘हिंदू आतंकवाद’ कभी नहीं कहा’

पूर्वांचल एक्सप्रेस पर किया वार

पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हमला बोलते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि जो सड़क पूर्वाचल बलिया तक जानी थी उसे गाजीपुर तक ले जाने का क्या औचित्य है। बीजेपी ने अपना झूठा चेहरा जनता के सामने रखा कि उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार की योजना में होने वाले खर्च में 1100 करोड़ कम खर्च किया।

इस दौरान कांग्रेस ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी की यह विशेषता है कि वह पूर्ववर्ती परियोजनाओं का पुर्नद्घाटन करते हैं, जिसका ज्वलन्त उदाहरण लखनऊ मेट्रो एवं लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे है। इसी कड़ी में यह पूर्वाचल एक्सप्रेस वे भी है।

Related posts

ग्रेनेड़ हमला में छह घायल, आतंकी ठिकाना ध्चस्त

Rajesh Vidhyarthi

Lucknow: हर मंडल में योग कार्यक्रम का आयोजन करवाएंगी BJP , श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी करेंगे याद

Shailendra Singh

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले कोरोना के 9771 नए केस, 22 मरीजों की हुई मौत

Rahul