featured यूपी

अपनी ही सरकार पर भड़के भाजपा के वरिष्‍ठ नेता, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री पर लगाया बड़ा आरोप  

अपनी ही सरकार पर भड़के भाजपा के वरिष्‍ठ नेता, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री पर लगाया बड़ा आरोप  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्‍वास्‍थ्‍य व्यवस्था की लाचारगी का एक और उदाहरण देखने को मिला है।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनीत अग्रवाल शारदा अपनी ही सरकार और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री पर भड़क गए हैं। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है।

ट्वीट कर सीएम योगी से की शिकायत

बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि, मैंने स्वास्थ्य मंत्री से दो रेमडेसिविर इंजेक्शन मांगे थे, लेकिन उन्‍होंने मुझसे बदतमीजी से बात की। इसकी शिकायत उन्‍होंने ट्वीट करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से की।

क्‍या लिखा ट्वीट में?

उत्‍तर प्रदेश संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ एवं यूपी भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनीत अग्रवाल शारदा ने आज ट्वीट किया- मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी अभी मैंने स्वास्थ मंत्री जयप्रताप जी से फ़ोन पर वार्ता की। हमारे दो मरीज़ आगरा प्रभा हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उन्हें रेमेडेसिविर इंजेक्‍शन की ज़रूरत है। मंत्री जी ने बहुत गंदा जवाब दिया, जो कि इंसानियत को शर्मिन्दा करने वाला है। आप कुछ करिए??

 

Related posts

नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में 4239 करोड़ रुपये की परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे

mahesh yadav

कोरोना का नहीं दिखा असर माउंटआबू पर भारी संख्या में दिखे सैलानी, कारोबारियों में दिखाई दिया उत्साह

Trinath Mishra

बिपाशा बसु और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का किस कांड क्यों हो रहा वायरल? क्या टूट जाएंगी विपाशा की शादी..

Rozy Ali