featured यूपी

हमीरपुरः दो सौ रुपए के लिए सब्जी विक्रेता को मारा चाकू, अब आरोपी ही करवा रहा है इलाज

हमीरपुरः दो सौ रुपए के लिए सब्जी विक्रेता को मारा चाकू, अब आरोपी ही करवा रहा है इलाज

हमीरपुरः गुरुवार को महज दो सौ रुपए के लिए एक फुटकर सब्जी विक्रेता को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घटना के बाद पूरी सब्जी मंडी में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया।

वहीं, घटना के बाद आरोपी घायल सब्जी विक्रेता की जान बचाने के लिए उसके इलाज में जुटा हुआ है। पुलिस ने भी घटना की जांच शुरु कर दी है। पूरा मामला जिले के मौदहा कस्बे के गल्ला मंडी का है, जहां कस्बे के ही रहने वाले तबरेज की सब्जी की दुकान है।

बीते गुरुवार को वह फत्तेपुर मुहाल के रहने वाले फुटकर सब्जी विक्रेता रामदीन और तबरेज के पुत्र आरिफ के बीच भिंडी की खरीद के दो सौ रुपए के लेनदेन के चलते विवाद हो गया। शुरूआत दोनों में तू-तू मैं-मैं से हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। जिसके बाद आरिफ ने रामदीन के पेट में चाकू भोंक दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

मौके पर मौजूद सब्जी विक्रेता के छोटे भाई और अन्य दुकानदारों ने उसे सरकारी अस्पताल भिजवाया। नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया।

घायल सब्जी विक्रेता के भाई छोटेलाल उर्फ छोटे ने बताया कि आढ़तियां से भाई ने भिंडी खरीदी थी। जिसके दो सौ रुपये भिंडी (सब्जी) बेचकर कल देने की बात कही थी। इसी तरह से व्यापार में लेनदेन भी होता रहता है, लेकिन आरिफ ने दो सौ रुपये तत्काल न देने पर चाकू मारकर बड़े भाई को घायल कर दिया है।

Related posts

सीएम योगी के आदेश के बाद रातभर जागे उनके ये मंत्री, ये है मामला

Shailendra Singh

दिवाली की सफाई करते समय वास्तुशास्त्र के हिसाब से किन चीजों का रखें खास ध्यान, जानिए

Rahul

देश हित में डोनाल्ड ट्रंप की तरह काम करें मोदी : शिवसेना

Rani Naqvi