featured धर्म

दिवाली की सफाई करते समय वास्तुशास्त्र के हिसाब से किन चीजों का रखें खास ध्यान, जानिए

diwali 77 दिवाली की सफाई करते समय वास्तुशास्त्र के हिसाब से किन चीजों का रखें खास ध्यान, जानिए

Diwali 2021: दिवाली से पहले घर की साफ- सफाई भी की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली से पहले साफ-सफाई करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और घर के सभी सदस्यों पर मां की विशेष कृपा रहती है। वास्तुशास्त्र के हिसाब से दिवाली पर लोग कुछ सफाई और घर में कुछ वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कुछ चीजों की टूट- फूट का होना खराब होता है। अगर आपके घर में कुछ सामान टूट गया है तो उसकी मरम्मत करवा लें और अगर वो अब इस्तेमाल करने के लायक नहीं है तो उसे बाहर निकाल देंगे।

तो चलिए जानते हैं कि आपको किन बातों का रखना है

– दरवाजा
अगर इस दीवाली पर आपके घर को कोई दरवाजा खराब है तो ऐसे में आप उसे तुरंत ठीक करा लें। दरवाजे में कोई दरार हो तो उसे पहले ही बनाव लें, ऐसे में वास्तुशास्त्र के अनुसार दरवाजे में टूट-फूट होना अशुभ माना जाता है।

– टूटे फर्नीचर कराएं ठीक
अगर आपके घर में किसी फर्नीचर में टूट फाट हो गई है तो ऐसे में आप फर्नीचर ठीक कर लें। अगर नही है तो ऐसे में आप घर के बाहर उसे रख दें, दरअसल टूटी चीजें रखने से घर में नकारात्मकता आती है।

– बंद और खराब घड़ी
अगर आपके घर में कोई घड़ी बंद हो गई है तो आप उसे ठीक करा लें और नहीं करा सकते हैं तो ऐसे में आप तुंरत उसे घर से बाहर कर दें। वास्तुशास्त्र के अनुसार बंद पड़ी घड़ी की वजह से घर का वातावरण प्रभावित होता है। ऐसे में इस दिवाली पर पर आप इन छोटी बातों का ध्यान रखें।

– इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हटा दें
अगर आपके घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास और नकारात्मकता आती है। ऐसे में इस दिवाली घर पर पड़े खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान को तुरंत ठीक करा लें और नहीं करा सकते हैं तो बाहर कर दें।

Related posts

ब्लैकमनी: स्विटजरलैंड जा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

bharatkhabar

जानिए: इस बार क्या खास है गोवा के 49वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में

Rani Naqvi

माता-पिता के घर पर बेटे का कानूनी हक नहीं: दिल्ली हाई कोर्ट

bharatkhabar