Breaking News यूपी

सीएम योगी के आदेश के बाद रातभर जागे उनके ये मंत्री, ये है मामला

yogi adityanath 6921908 835x547 m 1 सीएम योगी के आदेश के बाद रातभर जागे उनके ये मंत्री, ये है मामला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रचंड गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। जून महीने बरसात खूब जमकर हुई। लेकिन, जुलाई में अभी तब गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

इस बीच प्रदेश भर में बिजली का लोड बढ़ गया है। जिसके कारण बिजली कटौती की समस्याएं भी सामने आने लगीं हैं। धान की खेती का समय और गर्मी के डबल डोज ने ऊर्जा मंत्रालय के सामने चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि अनावश्यक बिजली कटौती नहीं की जाए।

सीएम के आदेश के बाद भी कई जिलों से लगातार बिजली कटौती की शिकायतें आ रहीं थीं। इसको देखते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने समीक्षाएं करनी शुरू कर दी हैं। वो रातभर जागकर समीक्षाएं कर रहे हैं।

मथुरा में रातभर जागकर की प्रदेश भर की समीक्षा

बिजली कटौती से परेशान लोगों को निजात दिलाने के लिए ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने शुक्रवार रात 11 बजे मथुरा के कृष्णा नगर विद्युत उपकेंद्र से प्रदेश के सभी डिस्कॉम्स की रात्रि समीक्षा की। इसमें चेयरमैन, एमडी यूपीपीसीएल, सभी डिस्कॉम्स के एमडी, चीफ इंजीनियर और एसई स्तर के सभी अधिकारी विद्युत उपकेन्द्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े।

WhatsApp Image 2021 07 10 at 10.18.49 AM सीएम योगी के आदेश के बाद रातभर जागे उनके ये मंत्री, ये है मामला

फॉल्ट तत्काल करें दूर

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि निर्बाध आपूर्ति किसी भी दशा में जारी रहे। 24 हजार मेगावाट से अधिक की मांग हो रही है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। लेकिन, लोड असेसमेंट और बैलेंसिंग लगातार जारी रहे। अगर कहीं फॉल्ट की समस्या आती है तो उसको तत्काल दूर कराएं। इसकी जिम्मेदारी डिस्कॉम्स के एमडी की होगी। यूपीपीसीएल के अध्यक्ष को उन्होंने निगरानी करने के आदेश दिए हैं।

एक जगह फॉल्ट हो तो पूरा फीडर ना करें बंद

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एक जगह फॉल्ट होने पर पूरे फीडर को बंद कर दिया जाता है। इससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए यह सुनिश्चित करें कि अगर एक जगह फॉल्ट है तो उसके कारण पूरे फीडर को ना बंद करें। इसके अलावा अंडरग्राउंड केबलिंग वाले क्षेत्रों में लोकेटर पर्याप्त मात्रा में हों, जिससे कि किसी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत उसका निदान हो सके। श्रीकांत शर्मा ने ओवरलोडेड सब स्टेशनों को जोड़कर लोड बांटने के निर्देश दिए हैं।

बकायेदारों को बिल जमा कराने के लिए करें प्रेरित

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि तीन महीने के बकायेदारों से उनके घर जाकर बिल जमा करने को कहें। जितने भी बकायेदार हैं, उनको बिल जमा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बकायेदारों का कनेक्शन काट देना कोई विकल्प नहीं है। उपभोक्ताओं से नियमित भुगतान करने की अपील करें।

Related posts

यादवों की सरकारी नौकरी पर संकट, योगी सरकार ने किया बड़ा बदलाव

Arun Prakash

मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर आज बड़ी बैठक, जल्द होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार

Rahul

रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों का टीकाकरण, सीएम योगी बोले- वैक्‍सीनेशन के बाद भी सावधानी जरूरी

Shailendra Singh