Breaking News featured देश

मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर आज बड़ी बैठक, जल्द होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार

modi on teeka utsav मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर आज बड़ी बैठक, जल्द होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार
आज सभी नेताओं की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर में होने वाली बैठक पर हैं। चर्चाओं का दौर जारी है। बैठक में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण के साथ ही और कई भाजपा नेता शामिल हो सकते हैं।
इसी हफ्ते होगा मंत्रिपरिषद का विस्तार 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिपरिषद का इसी हफ्ते विस्तार कर सकते हैं। भाजपा के उच स्तर पर इसकी इसकी कवायद जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि नए विस्तार में लगभग डेढ़ दर्जन नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। हालांकि यह सारा फेरबदल आने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। बैठक में कई बड़े नेताओं के आने की संभावना हैं
मोदी सरकार में बने थे 57 मंत्री 
आपको बता दें कि जब मोदी सरकार बनी थी तो कुल 57 मंत्री बनाए गए थे। इनमें 24 कैबिनेट, नौ स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्यमंत्री शामिल थे। हालांकि, इनमें से कई मंत्रियों के पास एक से अधिक मंत्रालय हैं। शिवसेना एवं अकाली दल के अलग होने और रामविलास पासवान के निधन के बाद कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 21 रह गई है। एक राज्यमंत्री का भी निधन हुआ। इस प्रकार अभी कुल 53 मंत्री ही हैं, जबकि संविधान के अनुसार मंत्रियों की संख्या 79 तक हो सकती है। बीते एक साल से करोना के चलते मंत्रिमंडल विस्तार की स्थितियां नहीं बन पाई थीं, लेकिन अब टीम को बढ़ाने की तैयारी है।
चर्चा में हैं ये नाम 
गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री के घर एक बहुत बड़ी मीटिंग होने जा रही है। जिसके चलते कई नाम चर्चाओं में हैं। जिन्हें विस्तार में शामिल करने की बात चल रही है। जिसमें असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, बैजयंत पांडा, राकेश सिंह, नारायण राणे, हिना गावित, संध्या राय, सुनीता दुग्गल, जदयू नेता आरसीपी सिंह, ललन सिंह व संतोष कुमार आदि के नाम मुख्य रूप से चर्चा में हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह और भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ बैठक की थी। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें कई अहम बातों पर चर्चा हुई है। जिसे आज बैठक में सबके सामने रखा जाएगा।

Related posts

बाँके बिहारी मंदिर में होली की शाम ऐसे सजा दरबार,  मोंटू गोसाई ने बताया दुल्हड़ी रंग पर्व के दिन दर्शन का महत्व

Rahul srivastava

यूपी ब्रेकिंग- बीजेपी की कोर कमेटी बैठक शुरू: सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम मीटिंग में पहुंचे

Shailendra Singh

उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन में हुआ बड़ा फेरबदल, 50 PCS अधिकारियों के तबादले

Arun Prakash