featured देश

नोटबंदी पर संसद में हंगामा, विपक्ष ने सरकार को घेरा

Parliament नोटबंदी पर संसद में हंगामा, विपक्ष ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली। संसद सत्र के दूसरे दिन निचले सदन लोकसभा में गुरुवार को नोटबंदी पर भारी हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। विपक्ष ने इस मुद्दे पर संसदीय प्रावधान के तहत बहस की मांग की, जिसे सरकार ने स्वीकार नहीं किया।सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से एक स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस स्वीकार करने को कहा।

parliament

स्थगन प्रस्ताव के तहत सभी कार्यो को स्थगित कर बहस होती है और फिर वोट पड़ते हैं। लेकिन संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि नियम 193 के तहत बहस थोड़ी देर की चर्चा के रूप में ही होनी चाहिए। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में विपक्ष के हंगामे व नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू कर दी। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा लगता है कि विपक्ष चर्चा नहीं चाहता। खड़गे ने कहा, “हम स्थगन प्रस्ताव चाहते हैं, क्योंकि इसके तहत वोटिंग होगी।”

लोकसभा अध्यक्ष ने हालांकि यह कहते हुए कि सदन की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी कि इस व्यवधान के बीच बहस नहीं हो सकती। दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी यही स्थिति बनी रही।

अनंत कुमार ने कहा, “जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के साथ है। हम चाहते हैं कि विपक्ष मुद्दे पर चर्चा करे। मुझे लगता है कि काले धन पर लगाम लगाने, भ्रष्टाचार और जाली मुद्रा की रोकथाम पर दो राय नहीं है।”

तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि विपक्ष एकजुट है और मतदान के जरिए सरकार की ‘निंदा’ करना चाहता है। सरकार और विपक्ष के बीच कोई सहमति नहीं बन पाने को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

राज्यसभा में हंगामा:-

संसद के शीत सत्र के दूसरे दिन भी ऊपरी सदन राज्यसभा में नोटबंदी का मुद्दा छाया रहा। विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई और इसे दो बार स्थगित करना पड़ा। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने यह मुद्दा उठाया।

हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले पूर्वाह्न् 11.30 बजे तक स्थगित कर दी गई। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी यही स्थिति बनी रही, जिसके बाद सदन की कार्यवाही एक बार फिर दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Related posts

बॉलीवुड सितारों व सांसदों के बीच फुटबाल मैच, ब्रैंड एम्बेसडर होंगे रामदेव

bharatkhabar

सुरेश रैना के फूफा की हत्या करने का आरोपी बरेली से गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को बताया ‘बिहार का हत्यारा’, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

rituraj