featured देश

भारत की एनएसजी सदस्यता पर फिर चीन ने डाला अड़ंगा

Indo China Flag भारत की एनएसजी सदस्यता पर फिर चीन ने डाला अड़ंगा

नई दिल्ली। एनएसजी में शामिल होने को लेकर प्रयासरत भारत को चीन ने बड़ा झटका दिया है। चीन ने एनएसजी में भारत की सदस्यता का समर्थन करने से इनकार करते हुए कहा कि 24 जून को सियोल में होने वाली एनएसजी की बैठक में भारत की सदस्यता का मुद्दा ही नहीं है।

Indo China Flag

48 सदस्यीय न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) की बैठक इसी सप्ताह दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में होनी है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चिनयिंग ने कहा कि न्यूक्लियर नॉन-प्रोलिफिरेशन ट्रीटी (एनपीटी) पर हस्ताक्षर किए बिना कोई भी देश एनएसजी में शामिल नहीं हो सकता। इसलिए इस समूह में भारत की दावेदारी पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं।

चीन का यह बयान हैरान करने वाली है क्योंकि भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को ही प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि चीन इस ग्रुप में भारत की सदस्यता के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ एक प्रक्रिया का मुद्दा है।

Related posts

खुशखबरी: UPPSC के असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती, यहां करें ऑनलाइन आवेदन

Saurabh

बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना से 199 की मौत, 37238 नए मरीज

sushil kumar

लोगों के संवैधानिक अधिकारों के लिए लड़ेगी अधिकार सेना, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh