featured देश

भारत की एनएसजी सदस्यता पर फिर चीन ने डाला अड़ंगा

Indo China Flag भारत की एनएसजी सदस्यता पर फिर चीन ने डाला अड़ंगा

नई दिल्ली। एनएसजी में शामिल होने को लेकर प्रयासरत भारत को चीन ने बड़ा झटका दिया है। चीन ने एनएसजी में भारत की सदस्यता का समर्थन करने से इनकार करते हुए कहा कि 24 जून को सियोल में होने वाली एनएसजी की बैठक में भारत की सदस्यता का मुद्दा ही नहीं है।

Indo China Flag

48 सदस्यीय न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) की बैठक इसी सप्ताह दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में होनी है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चिनयिंग ने कहा कि न्यूक्लियर नॉन-प्रोलिफिरेशन ट्रीटी (एनपीटी) पर हस्ताक्षर किए बिना कोई भी देश एनएसजी में शामिल नहीं हो सकता। इसलिए इस समूह में भारत की दावेदारी पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं।

चीन का यह बयान हैरान करने वाली है क्योंकि भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को ही प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि चीन इस ग्रुप में भारत की सदस्यता के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ एक प्रक्रिया का मुद्दा है।

Related posts

बड़ी घोषणा: पूर्व पीएम अटल जी के नाम पर बनेंगे आवासीय विद्यालय

bharatkhabar

ट्रिपल तलाक पर बोली कांग्रेस बीजेपी की कथनी और करनी में रहा है हमेशा से फर्क

Rani Naqvi

फिरोजाबादः सिपाही ने अपने दोस्त की पत्नी के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता ने पति पर घटना में शामिल होने का लगाया आरोप

Shailendra Singh