featured Breaking News देश

विश्व योग दिवस: पीएम मोदी ने योगा को बताया जीरो बजट का बीमा

Modi Yoga विश्व योग दिवस: पीएम मोदी ने योगा को बताया जीरो बजट का बीमा

नई दिल्ली। दुनियाभर में इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में 30 हजार से अधि‍क लोगों के साथ योग किया। पीएम के साथ पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद थे। योग के समापन पर पीएम ने सभी लोगों का आभार जताया।

पीएम मोदी ने कहा योग नास्तिक और आस्तिक दोनों के लिए है। ये गरीब के लिए भी है और अमीर के लिए भी। ये एक तरह का जीवन बीमा है, जो जीरो बजट पर होता है। योग को जीवन से जोड़ना जरूरी है।

Modi Yoga 05 प्रधानमंत्री ने कहा जब हम अगले साल योगा दिवस मनाएंगे। इस एक वर्ष के दरमियान योग के लिए जो भी करते हैं करें, लेकिन एक विषय पर फोकस कर सकते हैं क्या। पीएम ने कहा कि इस समय देश के हर कोने में योग के कार्यक्रम से लोग जुड़े हुए हैं। यही नहीं विश्व के सभी देश अपने-अपने समय की सुविधा के हिसाब से इस कार्यक्रम के साथ जुड़े हुए हैं।

Modi Yoga 03

पीएम मोदी के साथ विकलांगों ने भी योग किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘योग पाने का नहीं, बल्कि मुक्ति का मार्ग है। ये परलोक का विज्ञान नहीं है, इहलोक का विज्ञान है।’ पीएम ने कहा कि योग विश्व में और लोकप्रिय होना चाहिए।

Modi Yoga

उन्होंने कहा कि पूरे विश्व ने योग दिवस का साथ दिया। विकसित से लेकर विकासशील देश इसके साथ जुड़े। यूएन द्वारा घोषित किए गए इतने दिवस में कोई दिवस जनांदोलन बन गया हो ऐसा योग दिवस के साथ ही हुआ है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बराबरी कोई और दिवस नहीं कर पा रहा है।

Related posts

सुशील मोदी ने किया खुलासा, तेजप्रताप को दान में मिली थी 13.12 एकड़ जमीन

Pradeep sharma

लव जिहाद पर कानून बनाने वाली है MP सरकार, आगामी सत्र में लाएगी कानून

Hemant Jaiman

राष्ट्रपति के तौर पर पहली बार रामनाथ कोविंद ने देश को किया संबोधित

Pradeep sharma