featured देश

रक्षा, उड्डयन, पेंशन और बीमा में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी

Modi cabinet रक्षा, उड्डयन, पेंशन और बीमा में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विदेशी निवेश पर सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने फार्मा सेक्टर में ऑटो रूट से 74 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी है। रक्षा क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दे दी। इसके अलावा सिविल एविऐशन में भी सरकार ने 100 फीसदी एफडीआई को हरी झंडी दे दी जबकि ब्रॉडकास्टिंग क्षेत्र में भी नियमों में संशोधन करते हुए एफडीआई को 49 से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया गया है।

Modi cabinet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए इन महत्वपूर्ण निर्णयों के अनुसार रक्षा क्षेत्र के लिए एफडीआई की सीमा छोटे हथियारों और शस्त्र अधिनियम1959 के तहत कवर गोलाबारूद के निर्माण के लिए लागू किया गया है।

अभी तक रक्षा क्षेत्र में स्वचालित मार्ग के तहत एक कंपनी की इक्विटी में 49 प्रतिशत एफडीआई की व्यवस्था थी। इस49 प्रतिशत एफडीआई से अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर सरकार के अनुमोदन की अनुमति होनी चाहिए विशेषकर उन क्षेत्रों में जहाँ आधुनिक प्रौद्योगिकी के लिए उपयोग में परिणाम की संभावना है। 49 प्रतिशत से अधिक विदेशी निवेश सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा। अत्याधुनिक तकनीक की शर्त को हटाया गया है।

सरकार ने ई-कॉमर्स फूड सेक्टर में मंजूरी के बाद 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी है। सिंगल ब्रांड रिटेल सोर्सिंग के नियमों में ढ़ील दी गई है। केबल नेटवर्क, डीटीएच और मोबाइल टीवी में ऑटोमैटिक रूट के जरिए 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी गई है।

Related posts

विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लगा झटका, स्थानीय मुद्दों को छोड़कर, पाक, 370 पर था ज्यादा फोकस

Rani Naqvi

लखनऊ: आइए जानें सरल सौम्‍य और संघर्षशील नेता कौशल किशोर के बारे में

Shailendra Singh

विनायक दामोदर सावरकर एक कुशल व्यक्ति थे: अभिषेक मनु सिंघवी

Trinath Mishra