featured देश राज्य

ट्रिपल तलाक पर बोली कांग्रेस बीजेपी की कथनी और करनी में रहा है हमेशा से फर्क

congress

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017 कानून को मनमाना करार देते हुए कहा है कि यह कानून मुस्लिम महिलाओं और बच्चों को स्वावलंबी बनाने और सम्मानजनक तौर से जीवनयापन करने के मूलभूत मापदंडों पर खरा नहीं उतरता है। कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कथनी और करनी में हमेशा से फर्क रहा है। उल्लेखनीय है कि एक साथ तीन तलाक को अपराध ठहराने वाला यह विधेयक लोकसभा में पारित हो चूका है। सरकार बुधवार को इसको राज्यसभा में रखेगा।

congress
congress

बता दें कि उच्च सदन में पारित होने के बाद यह विधेयक राष्ट्रपति के पास जाएगा। उसके बाद ये कानून का रूप लेगा। वहीं कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस विधयेक को सेलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग रखी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘क़ानून मुस्लिम महिलाओं और बच्चों को स्वावलंबी बनाने एवं सम्मानजनक तौर से जीवनयापन करने के मूलभूत मापदंडों पर खरा नहीं उतरता। सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहा है। यह कानून भी कोई अपवाद नहीं।’

वहीं उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद आज राज्यसभा में ट्रिपल तलाक पर रोक लगाने का विधेयक पेश करेंगे। पहले यह बिल बीते मंगलवार को ही राज्यसभा में रखा जाना था। लेकिन, विपक्षी दलों में आम राय नहीं हो पाने के कारण सरकार ने इसे पेश नहीं किया।

Related posts

रामपुर में 37.63 करोड़ की परियोजनाओं का सीएम योगी करेंगे लोकार्पण, 63.58 करोड़ की देंगे सौगात

Rani Naqvi

लुज्निकी स्टेडियम में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

mahesh yadav

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 4,194 नए केस, 255 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar