featured मनोरंजन

सुशांत केस में नीतीश सरकार का बड़ा फैसला होगी सीबीआई की जांच?

nitish kumar 1 सुशांत केस में नीतीश सरकार का बड़ा फैसला होगी सीबीआई की जांच?

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने फ्लैट में फांसी लगातार आत्नहत्या कर ली थी। जिसके बाद से सुशांत को लेकर काफी विवाद हुआ और अब ये विवाद राजनैतिक रंग ले चुका है। सुशांत को लेकर महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार आमने सामने आ चुकी है। इस बीच नीतीश सरकार ने सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच करने की मांग की है।

sushant singh rajput 3 सुशांत केस में नीतीश सरकार का बड़ा फैसला होगी सीबीआई की जांच?
सुशांत के पिता केके सिंह ने सीएम नीतीश कुमार सीबीआई जांच की मांग की थी। बताया जा रहा है कि जब तक सीबीआई जांच के लिए मंजूरी नही मिलती तब बिहार से गई एसआईटी मुंबई में ही रहेगी। सुशांत की मौत के बाद पिता ने पटना में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद बिहार पुलिस की एसआईटी मुंबई गई थी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बिहार सरकार ने डीजीपी से सुशांत सिंह केस में सीबीआई जांच की औपचारिकता पूरी करने के लिए कहा है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी बात सुशांत सिंह राजपूत के पिता से हुई। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की। उनकी मांग के आधार पर बिहार सरकार, सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। आज शाम तक सभी कागजी कार्रवाई होगी।पिता के कहने के बाद ही सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकते थे। आज ही सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेज देंगे। जब एफआईआर दर्ज हुई तो बिहार पुलिस ने उसकी जांच के लिए टीम भेजी। हम सब कोशिश कर रहे हैं।

https://www.bharatkhabar.com/bhagwan-ram-is-in-heart-of-jammu-peoples/

हालांकि, महाराष्ट्र से सहयोग नहीं मिल रहा। महाराष्ट्र सरकार, पुलिस को सूचना दी गई थी, तब वहां बिहार पुलिस पहुंची थी, लेकिन किस तरह से एक आईपीएस अफसर पर क्वारनटीन किया गया। ये ठीक व्यवहार नहीं है, लेकिन फिर भी बिहार पुलिस निरंतर जांच में लगी हुई थी।
आपको बता दें, सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच कराने को लकेर काफी समय से आवाज उठ रही है। नीतीश सरकार के इस फैसले से उम्मीद की जा सकती है कि, सुशांत केस की सीबीआई जांच हो सकती है। और सच क्या है सामने आ सकता है।

Related posts

बसपा प्रमुख मायावती ने साधा केन्द्र सरकार पर निशाना, कहा स्विस बैंक मामले में जवाब दे केन्द्र सरकार

Ankit Tripathi

उत्तराखंड में 6 अधिकारियों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Aman Sharma

रैली के दौरान मायावती के साथ दिखे भाई- भतीजा, मायावती ढूंढ रही है अपना सियासी वारिस ?

Pradeep sharma