featured देश यूपी राज्य

बसपा प्रमुख मायावती ने साधा केन्द्र सरकार पर निशाना, कहा स्विस बैंक मामले में जवाब दे केन्द्र सरकार

mayavati बसपा प्रमुख मायावती ने साधा केन्द्र सरकार पर निशाना, कहा स्विस बैंक मामले में जवाब दे केन्द्र सरकार

लखनऊः स्विस बैंकों में जमा धन में 50 प्रतिशत की वृद्धि के मसले पर विपक्ष ने केंद्र सरकार का घेराव शुरु कर दिया है। इस  बार बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि गरीबों के खाते में 15-15 लाख रुपए डलवाने का चुनावी वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे मे देश की जनता को सफाई देनी चाहिए।

mayavati बसपा प्रमुख मायावती ने साधा केन्द्र सरकार पर निशाना, कहा स्विस बैंक मामले में जवाब दे केन्द्र सरकार

50 फीसदी इजाफे का श्रेय भाजपा लेना पसन्द करेगी

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि स्विस बैंक ने भारतीयों के जमा धन में 50 फीसदी के इजाफे का श्रेय क्या भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार लेना पसन्द नहीं करेगी। भारत में कमाया गया धन विदेशी बैंकों में क्यों है इसकी जानकारी देने के लिए मोदी को आगे आना चाहिए।

पूंजीपतियों का कल्याण करने वाली सरकार

साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों और धन्नासेठों के हित व कल्याण के लिए काम करने वाली है। यह सरकार पूरी तरह से गरीब, मजदूर, किसान-विरोधी है। भाजपा सरकार जवाब दे कि उसके शासन में अमीर और ज्यादा धनवान व गरीब और ज्यादा बदहाल क्यों होते चले जा रहे हैं।

दिखावे वाली सरकार

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि सवा सौ करोड़ के इस देश में मात्र कुछ लोगों को दिखावे के लिए गैस सिलैण्डर देकर उसके प्रोपेगेंडा मात्र में आसमान-जमीन एक कर देना वास्तव में विशुद्व रूप से संकीर्ण चुनावी राजनीति है। उन्होंने कहा कि घोर जातिवादी और जनविरोधी भाजपा सरकारों के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का एकजुट होना जनहित का बड़़ा काम है हालांकि भाजपा के वरिष्ठ नेता इससे खासा परेशान हैं।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश के मन्दसौर में सात साल की बच्ची के साथ हुई गैंगरेप की घटना अति-निन्दनीय तथा अति-शर्मनाक है। इस मामले में सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए।

 

Related posts

हमले के बाद बोले राहुल, ‘मुझपर बीजेपी ने कराया हमला’

Pradeep sharma

गांव में मशहूर था कालीन भईया का आइटम डांस, लोगों ने बाॅलीवुड एक्ट्रेसेज के लिए बताया खतरा

Trinath Mishra

पाक ने राजौरी में किया सीजफायर का उल्लंघन, लोगों में बढ़ी दहशत

shipra saxena