featured देश

ऊना हिमाचल से सम्भल यू. पी via जुगाड़, भूखे पेट

jugad 1 ऊना हिमाचल से सम्भल यू. पी via जुगाड़, भूखे पेट

कोरोना के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस बीच सरकार की तरफ से गरीब जनता के लिए खूब बड़े-बड़े एलान किए जा रहे हैं।

jugad 2 ऊना हिमाचल से सम्भल यू. पी via जुगाड़, भूखे पेट
लेकिन इन एलानों की पोल सड़क पर पैदल चलते मजबूर मजदूर खोल रहे हैं। जिंदगी बचाने के लिए परिवार सहित शहरों से गांवों की लौटते मजदूरों की दर्दभरी कहानी जो भी सुन रहा है। उसकी रूह कांप जा रही है।

बच्चे हों या बड़े सभी सड़कों पर पैदल चलते हुए दिख रहे हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसने साबित कर दिया कि, जब पेट में आग गलती है तो देशी जुगाड़ खुद बा खुद निकल आते हैं।

आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश से संभल निकले 4 परिवार एक बाइक पर सवार होकर घर जानें के लिए निकला है। जो पिछले 5 दिनों से लगातार बाइक की गाड़ी बनाकर चलता जा रहा है।

इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि, किस तरह 13 लोग बैठे हुए है। और ये बाइक किसी गाड़ी से कम नहीं है।

https://www.bharatkhabar.com/manisha-koirala-nepal-played-map-of-nepal-amidst-india-nepal-kalepani-dispute/
आपको जानकर हैरानी होगी कि, जिस धूप और गर्मी के डर से हम घरों से नहीं निकल पाते वो इसी भीषण गर्मी में भूखे पेट ही सफर कर रहे हैं। किसी ने सही कहा है जहां चाह होती है वहां राह खुद ब खुद निकल आती है।

Related posts

रोहिंग्या भी ले रहे पीएम आवास का लाभ.. लोनी विधायक का डीएम को पत्र, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh

गिलानी को आई जम्हूरियत की याद, ‘भारत की प्रगति-विकास चाहते हैं’

Pradeep sharma

कवि दिवस के रूप में मनाया जाती है मैथिलीशरण गुप्त की जयंती

Shailendra Singh