featured यूपी

लॉकडाउन में युवक पर चढ़ा प्यार का ऐसा भूत ,1100 किलो मीटर पैदल चलकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा,फिर अचानक हो गया लव स्टोरी का एंड..

lover 1 लॉकडाउन में युवक पर चढ़ा प्यार का ऐसा भूत ,1100 किलो मीटर पैदल चलकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा,फिर अचानक हो गया लव स्टोरी का एंड..

प्यार में लोग किस हद तक जा सकते हैं इसका अंदाजा लगाना बेहद ही मुश्किल है। ये बात हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि रोज-रोज प्यार में अंधे हुए प्रेमी-प्रेमिकाओं की ऐसी नई-नई कहानी सामने आती हैं जो हर रोज नये रिकॉर्ड बना जाती हैं।

lover 2 लॉकडाउन में युवक पर चढ़ा प्यार का ऐसा भूत ,1100 किलो मीटर पैदल चलकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा,फिर अचानक हो गया लव स्टोरी का एंड..
ऐसी ही एक नई कहानी और सामने आयी है। जिसने सबको चौंका के रख दिया है।
अहमदाबाद से एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए 1100 किलोमीटर पैदल चलकर वाराणसी पहुंचा।

उधर, प्रेमिका भी अपने घर से भाग गई थी। हालांकि, बाद में पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। इस तरह इस प्रेम कहानी का ‘दि एंड’ हो गया।

पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो पता चला की दोनों की प्रेम कहानी मिस कॉल से शुरू हुई। समय के साथ यह और भी ज्यादा गहरा होता गया।

फिर दोनों ने मिलने की ठानी। इधर, अहमदाबाद से युवक पैदल ही वाराणसी के लिए निकला, उधर प्रेमिका साइकिल से निकल पड़ी।

हरअसल दोनों की लव स्टोरी का भांडा तब फूटा जब वाराणसी के मिर्जामुराद पुलिस स्टेशन पर एक मां ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई।

पुलिस ने युवती के मोबाइल नम्बर के आधार पर उसे ट्रेस करना शुरू किया। पता चला कि वह वाराणसी के लंका इलाके में है। जब पुलिस उस तक पहुंची, तब वहां युवती अपने प्रेमी के साथ मिली।

पूछताछ में पता चला कि युवक अहमदाबाद का है। दोनों ने पहले मिलने का प्लान बनाया था।
लॉकडाउन के कारण मिलना संभव नहीं था।

तब युवक अहमदाबाद से वाराणसी के लिए पैदल ही निकल पड़ा। इधर, युवती भी साइकिल से उससे मिलने के लिए शाम को निकली।

https://www.bharatkhabar.com/manisha-koirala-nepal-played-map-of-nepal-amidst-india-nepal-kalepani-dispute/
फिर उसने साइकिल को किसी गांव में रख दिया। फिर अहमदाबाद से आए अपने प्रेमी से मिलने चली गई। इधर युवती के माता-पिता और परिवार वाले उसे समझा-बुझा कर घर ले आए। खबरे के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।

Related posts

भारत में ओमिक्रॉन के मरीज में दिखे ये लक्षण, आप भी हो जाए सतर्क

Rahul

सीजेआई ने कहा उन्नाव रेप केस से सम्बंधित मामले दिल्ली करें ट्रांसफर

bharatkhabar

मोदी के बाद आरएसएस का नकली गौ रक्षकों पर हमला

bharatkhabar