featured देश

72 जाने लेकर भारी तबाही मचाने वाला तूफान क्या इतना खूबसूरत होता है?

afan 1 1 72 जाने लेकर भारी तबाही मचाने वाला तूफान क्या इतना खूबसूरत होता है?

अल्फान तूफान 72 से ज्यादा लोगों की जानें लेकर और कोरोड़ों की संपत्ति को तबाह करके गुजर गया है। लेकिन उसके बाद जो नजारा सामने आया है। उसने हर किसी को दिल छु लिया।

afan 2 1 72 जाने लेकर भारी तबाही मचाने वाला तूफान क्या इतना खूबसूरत होता है?
तबाही का मंजर उस वक्त खुशी में बदल गये जब तूफान के बाद भुवनेश्वर से गुलाबी आसमान की खूबसूरत तस्वीरें सामने आयीं।

आपको बता दें, मौसम विभाग ने भी इस भयंकर चक्रवाती तूफान बताया है। अम्फान कोलकाता में भी जमकर तबाही मचाई है।

यहां के एयरपोर्ट पूरी तरफ से पानी में डूब गये हैं। पेड़-पौधों और कच्चे मकानों को का बड़ा नुकसान हुआ है।

तूफान की वजह से बिजली, फोन सम्बंधित सेवाएं पूरी तरफ से ठप हो चुकी हैं।लेकिन इसी बीच ओडिशा, भुवनेश्वर के आसमान में ये तूफान गुलाबी और बैंगनी रंग छोड़ गया है।

लोगों ने तूफान के जाने के बाद आसमान पर छाए इस खुबसूरत नज़ारे को अपने कैमरों में कैद कर लिया है।

कुछ लोगों ने इस गुलाबी छटा बिखेरते आसमान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं।
तूफान के गुजरने के बाद आसमान बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।

इससे पहले जापान में भी गुलाबी हो गया था आसमान पहले भी देखा जा चुका है ऐसा बीते साल अक्टूबर में जापान में तूफान हगबीस जब आया था तो वहां भी आसमान गुलाबी हो गया था।

इस दौरान जापान के लोगों ने सुर्ख गुलाबी हुए आसमान की तस्वीरें शेयर की थीं। अब भुवनेश्वर में ऐसा हुआ है।

प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और राहत-बचाव की टीमें मदद में लगी हुई हैं।
घरों और सड़कों पर गिरे हुए पेड़ को काटकर हटाया जा रहा है ताकि फिर से धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट सके।

https://www.bharatkhabar.com/manisha-koirala-nepal-played-map-of-nepal-amidst-india-nepal-kalepani-dispute/

अम्फान तबाही के भयानक निशान छोड़ गया है। जिसे सालों तक नहीं भूला जा सकेगा।

Related posts

Mathura: मकर सक्रांन्ति पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी की पुण्य स्मृति पर प्रसाद किया वितरित

Rahul

ट्विटर पर ट्रंप के बैन के बाद पीएम मोदी बने सबसे ज्यादा फाॅलो किए जाने वाले राजनेता

Aman Sharma

Corona Cases In India: देश में कोरोना केसों में आई कमी, 24 घंटों में मिले एक लाख 27 हजार 952 नए केस

Rahul