featured Breaking News दुनिया देश

गिलानी को आई जम्हूरियत की याद, ‘भारत की प्रगति-विकास चाहते हैं’

sepratist, gilani reversed, vajpayee mantra, jk, nia, hurriyat, kashmir issue

टेरर फंडिंग मामले में इन दिनों एनआईए लगातार हुर्रियत नेताओं पर अपना शिकंजा कसने में लगी हुई है। हुर्रितय नेता सैयद अली शाह गिलानी समेत उनके बेटों पर भी एनआईए की मार पर पड़ रही है। लेकिन कभी भी भारत की भलाई की बात ना करने वाले सैयद अली शाह गिलानी ने अब अपना रुख बदल लिया है और अब वह भारत की प्रगति की बात कर रहे हैं।

sepratist, gilani reversed, vajpayee mantra, jk, nia, hurriyat, kashmir issue
gilani change her stand

गिलानी के बेटों और दामाद से एनआईए की पूछताछ के बाद गिलानी का यह बयान सामने आया है। गिलानी ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे का हल दोनों देशों के बीच बातचीत कर निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर दो देशों का एक अधूरा हिस्सा है। गिलानी को यह बयान वीडियो के रूप में सामने आया है जोकि सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब सुर्खियां बटौर रहा है। गिलानी के अनुसार कश्मीर के लोगों को उनके अधिकार और स्वतंत्रता देने का वादा पूरा करना चाहिए।

हालांकि गिलानी ने पहले जो कहा था और अब जो कहा है, वह एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। माना जा रहा है कि गिलानी अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की राह अपना रहे हैं। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री ने साल 2003 में कहा था कि कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत के जरिए कश्मीर का विवाद सुलझाया जा सकता है। उसी तरह के बयान अब गिलानी की तरफ से सुनने के लिए मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि गिलानी को एनआईए का डर सताने लग गया है। एनआईए लगातार टेरर फंडिंग मामले में हुर्रियत नेताओं पर अपनी पकड़ बना रही है। एनआईए के कारण छोटे-बड़े हुर्रियत नेताओं पर अब खतरे के बादल मंडराने लग गए हैं।

Related posts

महिला जज को कैब ड्राइवर ने की अगवा करने की कोशिश, पुलिस ने गाजीपुर में पकड़ा

Rani Naqvi

लखनऊः तो.., इसलिए उठी महिला के गिरफ्तारी की मांग, जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच

Shailendra Singh

बकरीद के मौके पर हरियाणा में कुछ लोगों ने दो रिफ्यूजियों पर किया हमला

Rani Naqvi