featured उत्तराखंड देश राज्य

अल्मोड़ाः गोविन्द बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान में ‘पर्यावरण सम्मेलन’ का किया गया आयोजन

उत्तराखंडः अल्मोड़ा के गोविन्द बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान में आज पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मॉरीशस के उच्चायुक्त जे गोवर्धन,मंत्रालय के संयुक्त सचिव सहित कई वैज्ञानिकों और पर्यावरणविदों ने शिरकत की। सम्मेलन में कोसी नदी सहित अन्य नदियों को किस तरह से बचाने या पुनर्जन्म करने की  चर्चा हुई।इसके साथ ही पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए भी वक्ताओं ने सुझाव दिये।

 

अल्मोड़ाः गोविन्द बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान में 'पर्यावरण सम्मेलन' का किया गया आयोजन
अल्मोड़ाः गोविन्द बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान में ‘पर्यावरण सम्मेलन’ का किया गया आयोजन

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडःलोक कलाकार महासंघ का अल्मोड़ा में द्वतीय वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ

समिट में मुख्य अतिथि भारत में माॅरीशस के उच्चायुक्त जे. गोर्वधन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति उसकी पहचान है। उन्होंने कहा कि इस तरह की संस्कृति दुनिया में किसी अन्य देश में नहीं है। माॅरीशस व भारत एक दूसरे के मित्र देश है और हमेशा एक दूसरे का सहयोग करते आ रहे है।

उच्चायुक्त ने कहा कि हमें पानी को संरक्षित करने की जरूरत है और इसकी जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है। हमें पर्यावरण संतुलन को बनाये रखना होगा जिससे हमारे जल स्रोत हमेशा रिचार्ज रहेंगे। गोष्ठी में उपस्थित वन पर्यावरण एवं जलवायु परिर्वतन मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव निकुंज के सुन्दराय ने कहा कि नदियों के जलस्तर में लगातार कमी भारत में ही नहीं बल्कि एक वैश्विक चिन्ता का कारण है। अगर हम इसके लिए समय से नहीं जागे तो इसके घातक परिणाम हो सकते है।

निकुंज के सुन्दराय  ने कहा क कोसी नदी पुर्नजनन के लिए दीर्घकालिक योजना बनाने की जरूरत हैं संयुक्त सचिव ने कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय हर सम्भव सहयोग इस अभियान के लिए करेगा। उन्होंने कहा कि एक प्रोजेक्ट रिर्पोट तैयार की जाय जिसके आधार पर इस अभियान के लिए फडिंग एवं अन्य सहयोग किया जाए।

इसे भी पढ़ेः उत्तराखंडः अल्मोड़ा की रामलीला 1860 से सतत भक्ति प्रकाश से उजाला कर रही है

इसे भी पढे़ःअल्मोड़ा में आपदा के चलते 142 परिवारों के विस्थापन की मांग शासन के पास लटकी

निर्मल उप्रती

Related posts

PM Modi Mann Ki Baat: 85वां मन की बात कार्यक्रम, पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता को किया नमन

Neetu Rajbhar

मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत हुए तिब्बत के प्रधानमंत्री, तिब्बती के शरणार्थियों से जाना हाल

Rani Naqvi

राजस्थान-आंध्र प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश और तूफान का कहर, 31 की मौत, 52 घायल

rituraj