Breaking News featured देश

राजस्थान-आंध्र प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश और तूफान का कहर, 31 की मौत, 52 घायल

thunderstorm राजस्थान-आंध्र प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश और तूफान का कहर, 31 की मौत, 52 घायल

बुधवार को दिल्ली एनसीआर समेत पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भयंकर बारिश और तूफान ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में आए तूफान और बारिश से लोगों को जानमाल की भी हानि हुई है।

 

thunderstorm राजस्थान-आंध्र प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश और तूफान का कहर, 31 की मौत, 52 घायल
दिल्ली समेत देश के राज्यों में बारिश और तूफान का कहर

 

राजस्थान में भीषण तूफान और बारिश के चलते कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए। आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश और आंधी की वजह से 13 लोगों की जान चली गई और पांच लोग लापता हो गए। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में बिजली और दीवार गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए।

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल ,आईएएस अधिकारियों का तबादला

गौरतलब है कि देश में भीषण गर्मी ने लोगों को बहुतच दिनों से परेशान किया था। जिस पर बारिश से लोगों को राहत तो मिली वहीं भयंकर तूफान और बारिश ने लोगं का जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। दोपहर बादआए इस तूफान ने किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कई इलाकों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा मंडियों और खेत-खलिहान में रखे अनाज भी भीग गए हैं।

 

दिल्ली-NCR में दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे धूल भरी आंधी चली और फिर शाम को बारिश शुरू हो गई। मौसम के इस बदले मिजाज से कई जगह तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तापमान गिरकर 31.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25.7 डिग्री सेल्सियस के बीच आ गया।

 

वहीं बारिश और तूफान से राजस्थान को भरतपुर में सात, धौलपुर में पांच और अवर में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस बेमौसम बरसात ने  सिर्फ राजस्थान में ही कम से कम 15 लोगों की जान ले ली, जबकि 50 लोग घायल हो गए हैं। उधर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हो गए। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश और तूफान की वजह से 13 लोगों की जान चली गई और पांच लोग लापता हो गए।

Related posts

खुशखबरी! सऊदी अरब के लिए भारत से उड़ान सेवा 1 दिसंबर से शुरू

Rahul

09 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

ब्रिटेन की एक अदालत ने दाऊद इब्राहिम के करीबी जबीर मोती को नहीं दी जमानत

rituraj