featured देश राज्य

चुनाव नजदीक है इसलिए बीजेपी राम मंदीर का मुद्दा उठा रही- प्रवीण तोगड़िया

नई दिल्ली:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक कानून बनाये जाने की मांग के बाद हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया ने गुरूवार को सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि बीजेपी सरकार से पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में ऐसा कानून क्यों नहीं लाया गया। तोगड़िया ने आरोप लगाया कि आरएसएस अब यह मुद्दा उठा रही है क्योंकि चुनाव नजदीक है और बीजेपी सरकार का प्रदर्शन निराशाजनक है।

 

praveen चुनाव नजदीक है इसलिए बीजेपी राम मंदीर का मुद्दा उठा रही- प्रवीण तोगड़िया

ये भी पढें:

 

सरकार को कानून बनाकर राम मंदीर का निर्माण कराना चाहिए- मोहन भागवत
मोहन भागवत के बयान पर तोगड़िया का हमला कहा चुनाव के समय याद आए राम

भागवत ने गुरूवार को नागपुर में अपने सालाना विजयदशमी समारोह में मांग की कि केन्द्र को राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक कानून लाना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रमुख तोगड़िया ने एक बयान में कहा, ‘‘बीजेपी के संसद में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद राम मंदिर कानून के लिए साढ़े चार सालों तक देरी क्यों हुई?’’ उन्होंने कहा,‘‘केन्द्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के सभी मोर्चो पर विफल रहने और कई राज्यों और 2019 में लोकसभा चुनाव होने के मद्देनजर राम मंदिर का मुद्दा उठाया जा रहा है।’’

 

बीजेपी को ‘‘आरएसएस की पार्टी’’ कहते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्यों में उसकी सरकारें कथित विकास के लगभग सभी वादों पर लड़खड़ा गई है। उन्होंने बयान में कहा,‘‘समाज के कई वर्ग उसकी अचानक लाई गई नीतियों के कारण खिन्न हैं और इसलिए पार्टी तथा उसका मूल संगठन भगवान राम को अब याद कर रहे हैं।’’

 

उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले जो भगवान राम मंदिर के लिए कानून लाये जाने का दबाव बना रहे थे, वे अब चुप हैं। तोगड़िया ने दावा किया,‘‘अक्टूबर 2017 में हमारे साथ भोपाल में आरएसएस की बुलाई गई एक विशेष बैठक में, हमें स्पष्ट रूप से संसद में राम मंदिर कानून पर चुप रहने के लिए कहा गया था।’’उन्होंने कहा,‘‘कानून की मांग के लिए, मुझे और (अन्य) राम (मंदिर) कानून समर्थकों को उसी संगठन द्वारा दंडित किया गया था।’’ उन्होंने मांग की कि केन्द्र को राम मंदिर के लिए तत्काल एक अध्यादेश लाना चाहिए।

 

ये भी पढें:

 

सीपीसीबी ने दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने की जताई आशंका
उत्तराखंडः दो राज्यों के पूर्व सीएम ND तिवारी ने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में ली आखिरी सांस

Related posts

यूएन में हाफिज सईद ने दाखिल की अर्जी, बोला- आतंकियों की लिस्ट से हटे नाम

Rani Naqvi

बाराला केस: पीड़िता ने चेहरे से हटाया नकाब, बोली- आरोपियों को आनी चाहिए शर्म

Rani Naqvi

उत्तर-पश्चिमी राज्यों में बारिश का कहर, हिमाचल में 150 रोड बंद, 7 राज्यों के 31 लोगों की मौत

Rahul