featured दुनिया

यूएन में हाफिज सईद ने दाखिल की अर्जी, बोला- आतंकियों की लिस्ट से हटे नाम

hafiz saeed

इस्लामाबाद। मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र में अपील की है कि उसका नाम आतंकियों की लिस्ट की हटा दिया जाए। जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज की ओर से संयुक्त राष्ट्र में अर्जी लगाई गई है। ये अर्जी लाहौर की एक कानून फर्म के जरिए से लगाई है आपको बता दें कि हाफिज सईद को हाल ही में नजरबंदी से रिहाई मिली है। ये अर्जी मिर्जा एंड मिर्जा नाम की फर्म की ओर से दाखिल की गई है। जब ये अर्जी दी गई उस दौरान हाफिज नजरबंद ही था। हाफिज के लिए अर्जी दाखिल करने वाले नावेद रसूल मिर्जा पाकिस्तान के नेशनल अकाउंबिलिटी ब्यूरो में वकील रह चुके हैं। इसके अलावा पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं।

 hafiz saeed

hafiz saeed

बता दें कि हाफिज को हाल ही में न्यायिक समीक्षा बोर्ड के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया है। पिछले हफ्ते इस मसले पर सुनवाई के दौरान प्रांतीय सरकार ने हाफिज सईद की नजरबंदी तीन महीने बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन बोर्ड ने इसे खारिज कर दिया। हाफिज को पंजाब सरकार ने आतंकवाद रोधी कानून 1997 के तहत 31 जनवरी को सईद और उसके चार सहयोगियों को 90 दिनों के लिए हिरासत में लिया था। सईद के साथ उसके साथी अब्दुल्ला उबैद, मलिक जफर इकबाल, अब्दुल रहमान आबिद और काजी काशिफ हुसैन को हिरासत में लिया गया था। प्रांतीय सरकार ने लोक सुरक्षा कानून के तहत उन्हें हिरासत में लिया था।

वहीं अमेरिका ने सईद के सिर पर एक करोड़ रुपये डॉलर का इनाम रखा है। 10 महीने तक नजरबंद रखे जाने के बाद उसे बीते गुरुवार की आधी रात को रिहा कर दिया गया। पाकिस्तान सरकार ने उसे किसी भी दूसरे मामले में हिरासत में ना रखने का फैसला किया है, जिससे 2008 के मुंबई हमले के गुनहगारों को सजा दिलाने की भारत की कोशिशें प्रभावित होगी। मई 2008 में अमेरिकी वित्त विभाग ने सईद को एक वैश्विक आतंकी घोषित किया था। बीते शनिवार को अमेरिका ने पाकिस्तान से सईद को दोबारा नजरबंद करने की मांग की थी।

Related posts

1 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

पठानकोट हमला : NIA ने दाखिल की रिपोर्ट, मसूद सहित राउफ बना आरोपी

shipra saxena

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, अब 1 जनवरी से शुरू होगा वित्त वर्ष

kumari ashu