featured देश

आज आखिरी बार जस्टिस दीपक मिश्रा ने संभाली सुप्रीम कोर्ट की कमान, भावुक हुए CJI

deepak mishra 1 आज आखिरी बार जस्टिस दीपक मिश्रा ने संभाली सुप्रीम कोर्ट की कमान, भावुक हुए CJI

नई दिल्ली: चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा का आज सुप्रीम कोर्ट में आखिरी दिन था। आखिरी बार अदालत की कमान संभालते समय सीजेआई के साथ न्यायमूर्ति रंजन गोगोई भी थे, जो जस्टिस मिश्रा के बाद सुप्रीम कोर्ट की कमान संभालेंगे।

deepak mishra 1 आज आखिरी बार जस्टिस दीपक मिश्रा ने संभाली सुप्रीम कोर्ट की कमान, भावुक हुए CJI

कई अहम फैसलों पर सुना चुके है फैसला

बीते दस दिन में आधार, समलैंगिकता, विवाहेत्तर और सबरीमला जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण फैसले सुनाने वाली पीठों की अध्यक्षता करने वाले सीजेआई मिश्रा महज 25 मिनट तक चली अदालत की कार्रवाई के दौरान भावुक नजर आए। कार्रवाई के अंत में जब एक वकील ने ‘‘तुम जियो हजारों साल…’’ गाना गाना शुरू कर दिया तो सीजेआई मिश्रा ने उन्हें अपनी अनोखी शैली में रोकते हुए कहा कि वर्तमान में मैं अपने दिल से बोल रहा हूं…अपने दिमाग से मैं शाम के वक्त बोलूंगा।’’

गोगोई लेगे शपथ

इस दौरान उनके साथ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस ए.एम. खानविलकर भी मौजूद थे। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई 3 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। जस्टिस मिश्रा ने 17 जनवरी 1996 को उड़ीसा हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश का पद संभाला था।

28 अगस्त 2017 को देश के चीफ जस्टिस बने

इसके बाद उनका मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में तबादला हो गया था। वह 19 दिसंबर 1997 को स्थायी न्यायाधीश बने थे। उन्होंने 23 दिसंबर 2009 को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया । 24 मई 2010 को वे दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने। 10 अक्तूबर, 2011 को पदोन्नति प्राप्त कर वे सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे और 28 अगस्त 2017 को देश के चीफ जस्टिस बने।

सबरीमाला मंदिर में अब जा सकेंगी हर उम्र की महिलाएं, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

भीमा कोरेगांव केस में गिरफ्तार पांच लोगों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला आज

Related posts

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर अमेरिका रवाना, लॉजिस्टिक्स सौदे पर चर्चा संभव

shipra saxena

एचपीटीडीसी को व्यावसायिकता बनाए रखना है जरूरी: जयराम ठाकुर

Trinath Mishra

प्रयागराज में Double Murder Case से हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh