featured Breaking News देश

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर अमेरिका रवाना, लॉजिस्टिक्स सौदे पर चर्चा संभव

manohar parrikar 1 रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर अमेरिका रवाना, लॉजिस्टिक्स सौदे पर चर्चा संभव

नई दिल्ली। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर रविवार को अमेरिका रवाना हुए, जहां वह रक्षामंत्री एश्टन कॉर्टर से सोमवार को मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने कहा कि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच लॉजिस्टिक्स आदान-प्रदान समझौते पर चर्चा हो सकती है, लेकिन समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना को लेकर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं है।

manohar parrikar

पर्रिकर का पिछले आठ महीनों में अमेरिका का यह दूसरा दौरा है। इस वर्ष अप्रैल में कार्टर के भारत दौरे के दौरान भारत और अमेरिका ने घोषणा की थी कि वे एक लॉजिस्टिक्स आदान-प्रदान समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। पर्रिकर अपने दौरे के दौरान पेंटागन स्थित 9/11 स्मारक, अमेरिकी साबर कमान, एंड्र वायुसेना अड्डे, और लैंगली वायुसेना अड्डे का दौरा करेंगे और अमेरिकी व्यापार उद्योग के लोगों से मुलाकात करेंगे। खबरों की माने तो वह बुधवार को फिलाडेल्फिया स्थित बोइंग कंपनी का दौरा करेंगे। वह गुरुवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related posts

कश्मीर में लश्कर-हिजबुल के 12 मोस्ट वांटेड आंतकी

Srishti vishwakarma

जल्दबाजी में हुई थी पहली शादी, पति के साथ रहना लगता था कैद में रहने जैसा

Shubham Gupta

सरकार के गड्ढा मुक्त प्रदेश की खुली पोल, बागपत-मेरठ रोड़ पर गड्ढों की भरमार

lucknow bureua