देश Breaking News भारत खबर विशेष राज्य

एचपीटीडीसी को व्यावसायिकता बनाए रखना है जरूरी: जयराम ठाकुर

jairam thakur himachal cm एचपीटीडीसी को व्यावसायिकता बनाए रखना है जरूरी: जयराम ठाकुर

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) को अपने कामकाज में व्यावसायिकता बनाए रखनी चाहिए ताकि वे गला काट प्रतियोगिता के वर्तमान युग में जीवित रह सकें।

यहां आयोजित एचपीटीडीसी की 154 वीं निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निगम के सभी कर्मचारियों को नियमित प्रशिक्षण और कौशल उन्नयन प्रदान किया जाना चाहिए ताकि वे अतिथि को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल के रूप में हिमाचल प्रदेश की छवि काफी हद तक निगम के कर्मचारियों के हाथों में थी, इसलिए उन्हें अपने व्यवहार में विनम्र होना चाहिए।

ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एचपीटीडीसी की सभी संपत्तियों को बनाए रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कसौली में निगम के आगामी होटल में काम में तेजी लाई जानी चाहिए ताकि इसे निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जा सके।

प्रबंध निदेशक एचपीटीडीसी कुमुद सिंह ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अनिल खाची, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन मनोज कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

नोटबंदी में मिले नोट मिले, आरबीआई गर्वनर से पूछेगी संसदीय समिति

Rahul srivastava

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दी चुनाव आयोग को चुनौती!

kumari ashu

पंजाब में एसटीएफ ने किया कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश 

Rani Naqvi