featured यूपी राज्य

उप्रः कलराज मिश्र ने विवेक तिवारी की हत्या के मामले में सरकार की निंदा की

उप्रः कलराज मिश्र ने विवेक तिवारी की हत्या के मामले में सरकार की निंदा की

उत्तर प्रदेशःसूबे की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात पुलिस कर्मी की गोली से हुई विवेक तिवारी की हत्या से राज्य सरकार को काफी विरोध झेलना पड़ा। पुलिस की इस जघन्य कृत्य पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।मालूम हो कि सवाल न केवल विपक्षी राजनीतिक पार्टियां बल्कि खुद बीजेपी के नेता भी उठा रहे हैं।

 

उप्रः कलराज मिश्र ने विवेक तिवारी की हत्या के मामले में सरकार की निंदा की
उप्रः कलराज मिश्र ने विवेक तिवारी की हत्या के मामले में सरकार की निंदा की

इसे भी पढ़ेःउत्तर प्रदेशःचाचा ने नाबालिक भतीजी को बनाया हवस का शिकार

बता दें  कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने भी इस प्रकरण पर निशाना साधा है। मिश्र ने कहा कि जिस तरह विवेक तिवारी की हत्या की गई है, वह बहुत निंदनीय है,पुलिस विभाग पर धब्बा है, गोली चलाकर मार देना किस तरह का अधिकार है।मिली खबर के मुताबिक कलराज मिश्र के अलावा बीजेपी के 13 विधायकों ने भी घटना पर पुलिस की कार्रवाई के प्रति नाराजगी जताई है। विधायकों ने इस प्रकरण में योगी आदित्यनाथ को पत्र भी भेजा है।

इसे भी पढ़ेःनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए कंपनी का गठन,कंपनी की पहली बोर्ड बैठक आज लखनऊ में

सांसद कलराज मिश्र ने कहा कि अगर पुलिस को लगा था कि कोई बात है।तो टायर पंचर कर देते, या अगले किसी नाके को खबर कर देते। मिश्र ने कहा कि जिस तरह से ये पूरा हादसा हुआ है उससे साफ नजर आता है कि पुलिस में आपराधिक मानसिकता वाले लोग जिन पर नियंत्रित की जरूरत है।मिश्र ने कहा कि आपराधिक मानसिकता वाले लोगों ने पूरी सरकार को कलंकित किया है।मिश्र ने कहा कि ये एक प्रकार से सरकार पर भी धब्बा है।

गौरतलब है कि घटना के बाद राज्य में कई BJP विधायकों और मंत्री ने सूबे की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।जिनमें  हरदोई विधायक रजनी तिवारी, बरेली के विधायक राजेश कुमार मिश्र और लखनऊ से विधायक और योगी सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने चिट्ठी लिखकर पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है।

बता दें कि शुक्रवार की रात को  लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में गाड़ी न रोकने पर सिपाही ने एक निजी कंपनी में मैनेजर की पोस्ट में कार्यरत विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।हालांकि  सरकार के एक्शन पर दोनों पुलिसवालों को नौकरी से बरखास्त कर जेल भेज दिया है।

महेश कुमार यादव

Related posts

चौ. चरण सिंह को क्यों कहा गया किसानों का मसीहा, चौधरी के जीवन की पूरी कहानी

mahesh yadav

हरिद्वार: जिलाधिकारी ने हरेंद्र गर्ग को चैंपियन ऑफ चेंज पुरस्कार से नवाजा

pratiyush chaubey