featured देश राज्य

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में बंद का किया आह्वान,बंद हुआ हिंसक, प्रदर्शनकारियों ने बस में लगाई आग

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में बंद का किया आह्वान,बंद हुआ हिंसक, प्रदर्शनकारियों ने बस में लगाई आग

नई दिल्ली:पुलिस के साथ झड़प में पिछले हफ्ते 2 छात्रों की मौत को लेकर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में आज 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। राज्य के उत्तरी दिनाजपुर जिले में बीते हफ्ते पुलिस की गोली लगने से 2 छात्रों की मौत हो गई थी। बीजेपी कार्यक्रता आज सुबह 6 बजे से ही सड़कों पर उतर गए हैं। कार्यकर्ताओं ने कई जगह सड़को को जाम कर रखा है। वह शहर में बिस्कुट कारखाना, पेट्रोल पम्प, स्कूल आदि में घूम-घूम कर बंद करवा रहे हैं।

 

पश्चिम बंगाल बंद हुआ हिंसक प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी बस में लगाई आग बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में बंद का किया आह्वान,बंद हुआ हिंसक, प्रदर्शनकारियों ने बस में लगाई आग

 

ये भी पढें:

 

यशवंत सिन्हा को नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़वाना चाहती है आप 
शहीद सुरक्षाकर्मियों के परिजनों को एक करोड़ रूपये का मुआवजा देने के लिये दिल्ली सरकार ने नियमों में किया संशोधन

दिनाजपुर में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसों में तोड़फोड़ की और टायर भी जलाए। वहीं कूचबिहार में सरकारी बसों के ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चलाते देखे गए हैं। कई जगहों पर ट्रेनों को भी रोका गया है।

 

बंद की वजह से आम जनता को खासा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मिदनापुर में प्राइवेट बसों की सेवा बंद होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। परेशानी का सामना बच्चों को भी करना पड़ रहा है। वह स्कूल और ट्यूशन नहीं जा पा रहे हैं।

 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य की ममता सरकार लोगों को बंद में शामिल नहीं होने की धमकी दे रही है सरकार लोगों को लाल आंखे दिखा रही है, लेकिन प्रदेश के लोग बंद को सफल बनाएंगे।

 

पश्चिम बंगाल में विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और सीपीएम ने भी इस्लामपुर घटना पर नाराजगी जाहिर की है, लेकिन उन्होंने बीजेपी के बंद का समर्थन नहीं किया है। दोनों पार्टियां बीजेपी और तृणमूल पर घटना को लेकर राज्य में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगा रही हैं।

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली सहित इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दिल्लीः सितंबर के महीने में डेंगू के मामलों में 70 फीसदी का इजाफा

 

 

By: Ritu Raj

Related posts

अचानक अस्पताल में दाखिल हुए आतंकी, आरएसएस नेता समेत दो को भून डाला

bharatkhabar

निर्वाचन आयोग ने मांगा पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का अधिकार

Rani Naqvi

दिल्ली में लागू नहीं होगा ऑड-ईवन फार्मुला, सरकार ने बदला फैसला

Rani Naqvi