featured देश

दिल्लीः सितंबर के महीने में डेंगू के मामलों में 70 फीसदी का इजाफा

dengue mosquito 1 दिल्लीः सितंबर के महीने में डेंगू के मामलों में 70 फीसदी का इजाफा

दिल्लीः हालिया सीजन में डेंगू के अब तक 340 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।गौरतलब है कि निगम की तरफ से सोमवार को जारी डेंगू के मामलों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गयी है।निगम की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक उक्त में से 70 फीसद केवल सितंबर के महीने में ही मामले दर्ज किये गए हैं।

 

दिल्लीः सितंबर के महीने में डेंगू के मामलों में 70 फीसदी का इजाफा
दिल्लीः सितंबर के महीने में डेंगू के मामलों में 70 फीसदी का इजाफा

इस े भी  पढ़ेःदिल्लीः फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, दो लोगों की मौत

आपको बता दें कि बारिश के बाद दिल्ली में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा  हैं। बीते सप्ताह देश की राजधानी दिल्ली  में डेंगू के 100 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही निगम की जांच में 45 लाख घरों में 1 लाख 71 हजार डेंगू के लार्वा मिले  हैं। डेंगू के सबसे ज्यादा 16 मामले नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ‘एनडीएमसी’ इलाके के हैं। इससे पिछले सप्ताह यह संख्या 106 थी। इसके अलावा मलेरिया के 31 और चिकनगुनिया के 8 केस  देखे गए हैं।

इसे भी पढ़ेःदिल्लीःस्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्माण भवन में एनीमिया शिविर का आयोजन किया

बता दें कि डेंगू के 100 नए मामले बीते एक हफ्ते के दौरान दर्ज किए गए।रिपोर्ट में कहा गया कि इस सीजन में 22 सितंबर तक मलेरिया के 256 और चिकनगुनिया के 68 मामले दर्ज किये गए हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

जदयू नेता केसी त्यागी का बयान, तेजस्वी की औकात क्या है, यूपीए के छोटे से मोहल्ले के नेता हैं तेजस्वी,

Ankit Tripathi

सीएम पन्नीरसेल्वम के साथ आए एआईएडीएमके के शीर्ष नेता

Rahul srivastava

सहारनपुर जिले की इस सीट पर अभी भी भाजपा को जीत का इंतजार, इस बार होगी दिलचस्प टक्कर

Aditya Mishra